Sudarshan Today
सिरोंज

विद्यार्थी परिषद द्वारा स्‍वधीनता के अमृत महोत्‍सव पर नवोदय कार्यक्रम का किया आयोजन

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिरोंज द्वारा स्‍वधीनता के 75 अमृत महोत्‍सव के अवसर पर नवोदय कार्यक्रम का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री परिसर में करा गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सिरोंज नगर कार्यवाह श्री अविनाश नेमा जी, विदिशा जिला विस्तारक आशीष शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यर्पण करके की गई। कार्यक्रम में जिला विस्तारक आशीष शर्मा जी ने संगठन के बारे मै विस्तार से बताया और कहा कि संगठन कोई एक कार्यकर्ता नहीं चलाता, इस संगठन को शिक्षक और छात्र मिलकर चलाते है, और उन्होंने बताया की हम स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलते हैं। एवं नगर कार्यवाह जी अविनाश जी नेम ने ABVP के कार्य करने की शैली के बारे में विस्तार से बताया की कैसे संगठन, छात्र और समाज हित में कार्य करता है, मंच संचालन संस्कार पचौरी जी ने किया एवं अतिथि स्वागत नंदकिशोर शर्मा जी एवं सुयश तारण जी ने किया। नगर अध्यक्ष शिवराज दांगी जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम के बाद जिला विस्तारक आशीष शर्मा जी ने नगर कार्यकारणी की घोषण की एवं दायित्वों के बारे में बताया, जिसमे नवीन कार्यकारिणी सत्र 2022-23 मे नगर अध्‍यक्ष शिवराज दांगी जी, नगर मंत्री ऋषि शुमन जी, नगर उपाध्‍यक्ष वीर पटेल जी, जसवन्‍त कुशवाह जी, राजेश प्रजापति जी, वंदना यादव जी, सह मंत्री आदित्‍य शर्मा जी, कुनाल चौरसिया जी, स्‍वप्निल शर्मा, साक्षी दांगी जी, संस्‍कृति शर्मा जी, NCC प्रमुख राशि शर्मा जी, सह NCC प्रमुुुख कंचन रघुवंशी जी, NSS प्रमुख सुमित शर्मा जी, सह NSS प्रमुख संध्‍या दांगी जी, कार्यालय मंत्री सुरेन्‍द्र प्रजापति जी, सह कार्यालय मंत्री सुमित साहू जी, SFS प्रमुख सौरभ शर्मा जी, सह SFS प्रमुख रितेश शर्मा, SFD प्रमुख माधव शर्मा जी, सह SFD प्रमुख सुभम दांगी जी, सोशल मीडिया प्रमुख आदित्‍य भार्गव जी, सह सोशल मीडिया प्रमुख निखिल श्रीवास्‍तव जी, राष्‍ट्रीय कला मंच प्रमुख कनिष्‍क ताम्रकार जी, राष्‍ट्रीय सह कला मंच प्रमुख अंशिका रघुवंशी जी, कीड़ा प्रमुख अतिशय जैन जी, सह कीड़ा प्रमुख अमित पाटीदार जी, कोष प्रमुख अभि जैन जी, सह कोष प्रमुख वासु जैन जी, विद्यलय प्रमुख यश दुबे जी, सह विद्यलय प्रमुख विवेक ठाकुर जी, महा विद्यलय प्रमुख राहुल शर्मा जी, सह महा विद्यलय प्रमुख आदित्‍य शर्मा जी, विश्‍व विद्यलय प्रमुख अर्पिता दांगी जी, सह विश्‍व विद्यलय प्रमुख निलम राजपूूत जी, छात्रावास प्रमुख करिश्‍मा सुमन जी, सह छात्रावास प्रमुख रूचि श्रीवास्‍त जी, विधि आयाम प्रमुख विशाल शर्मा जी, कार्याकारिणी सदस्‍य प्रिती सुमन जी, भूमिका दांगी जी, आदित्‍य वघेल जी, आस्‍था साहू जी इस प्रकार से सिरोंज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

Related posts

भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने वाले सीएमओ का किया जाए स्थानातरण

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प

Ravi Sahu

स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में होगी रामकथा

Ravi Sahu

छात्र-छात्राओं में हो नेतृत्व क्षमता का विकास इसी उद्देश्य से होता है छात्र संघ और कन्या भारती का गठन- प्राचार्य संजय पारासर

Ravi Sahu

राहत की बारिश नगर पालिका की नाकामी से बनी आफत सड़क- मोहल्ले की हालात ख़राब

Ravi Sahu

पांच दिवसीय आत्म पोषण शिविर का समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment