Sudarshan Today
राजपुर

ग्राम चितावल में कई वर्षों पुरानी मूर्तियां एवं हे माता का कुंड जहां स्नान करने से होती है रोगों से मुक्ति एवं इच्छापूर्ति

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितावल में सातमात्रा माता जी का स्नान कुंड एवं महाभारत के समय की मूर्तियां उपस्थित है जहां हजारों श्रद्धालु अपनी इच्छा अनुसार समय समय पर आकर स्नान करते हैं वही कुंड की मान्यता है कि यहां जो भी स्नान करता है उसके सारे रोग दूर हो जाते हैं एवं इच्छा पूर्ति भी होती है वहीं ग्रामीणों के अनुसार यह मूर्तियां भी महाभारत के समय की है एवं बहुत पुराना इतिहास रहा है वही ग्राम वासियों ने कलेक्टर एवं उच्च अधिकारियों से निवेदन भी किया है कि जिसमें उन्होंने मांग की है कि इस कुंड का निरीक्षण किया जाए एवं इसका पता लगाया जाए कि यह मूर्तियां यहां कब से स्थापित है एवं इस मूर्तियों में कौन-कौन सी अहम भूमिका है वही ग्राम वासियों के अनुसार इस कुंड में प्रत्येक मंगलवार इच्छा अनुसार लोग नहाने आते हैं एवं अपनी इच्छाएं एवं रोगों से कष्ट दूर होता है वह सभी यहां पर महिलाएं एवं पुरुष आकर स्नान करते हैं यहां की मान्यता काफी बड़ी है जिसके कारण ग्राम चितावल वासीयो एवं मंडल के द्वारा इस कुंड के आस पास टिन सेट का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसमे महिला मंडल की अहम भूमिका रहेगी।

Related posts

अंजड में हुई वराह पुराण कथा

Ravi Sahu

भारतीय सेना में सेवा देकर रविवार 30 साल बाद नगर में पहुंचे सूबेदार का नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत*

Ravi Sahu

स्कूल वेन हादसे में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही स्कूल संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज एसडीएम ने कहा सभी स्कूलों की होगी जांच

Ravi Sahu

जानकारियों के फेर में उलझे शिक्षक पढ़ाना छोड़ कर 7 सालों की बच्चे बार जानकारी कर रहे हैं तैयार

Ravi Sahu

बड़वानी-एक लाख रुपये लेकर दुल्हन परिवार सहित हुई रफूचक्कर दूल्हा पंहुचा थाने पुलिस ने मामला लिया जांच में

Ravi Sahu

शिक्षक का भोजन की भूख होती है शिक्षा जितना ग्रहण करेंगे उतना अच्छा सुखदायी होता है – संगीता मंडलोई प्राइम एकेडमी डायरेक्टर

Ravi Sahu

Leave a Comment