Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*खरगोन पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेतना अभियान में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे चेतना अभियान में मानव दुपार एवं बालियान के विस्ट पटित अपराधों की रोकथाम के लिए मानव दुव्यापार जैसे संगठित अपराध बालक बालिकाओं महिला एवं पुरुषों के प्रति सरित किये जाने वाले मानवीय गंभीर अपराध की श्रेणी में आते है। अपराधी की बढ़ती प्रवृत्तियों को देखते हुये (सामाजिक जागरूकता एवं एकजुटता भी आवश्यक होने से के अन्तर्गत के परिपालन में ज अभियान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे चेतना अभियान को पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक खरगोन की धर्मवीर सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), महीला सैल (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़वाह विनोद कुमार दीक्षित व महिला सुरक्षा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनावद श्री एम. आर. रोमडे के नेतृत्व में उप निरी रजनी समाधिया प्रआर रमेश जमरे मआर अन्नपूर्णा द्वारा मंगलवार को बहू पहुच कर कैसी इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। महिला एवं बालिकाओं को कानून जानकारी जैसे साइवर क्राइम महिला संबंधी अपराध यातायात संबंधी जानकारी प्रदान की गयी। बालक बालिकाओं से बातचीत उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी महिला जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की गयी। बालिकाओं द्वारा फैन्सी प्रतियोगिता में माँ दुर्गा के जो रूप तैयार किये गये जिसमें बालिका द्वारा समाज को महिलाओं के विभिन्न सहज, सशक्ता रूपी के संबंध में समाज को संदेश दिया गया।

Related posts

खेल दिवस के तहत आयोजित विकासखंड स्तरीय दौड़ महिला वर्ग में गायत्री केवट प्रथम पुरुष वर्ग में दिलीप बघेल प्रथम रहे

Ravi Sahu

प्रदेश कांग्रेस महासचिव के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना का शिविर लगाया गया वार्ड क्रमांक 8 मैं

Ravi Sahu

अशोकनगर जिला ईसागढ़ तहसील मै आज दिनांक 07-09-2022 को 12 बजे से श्याम 4:00 बजे तक लाइट की कटौती की जावेगी

Ravi Sahu

पीजी कॉलेज में विद्यर्थियों ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर प्रधानमंत्री के उदबोधन को सुना

Ravi Sahu

उज्जैन के तराना मे*स्वीप अंतर्गत कायथा महाविद्यालय के छात्रों को दिलवाई मतदान करने की शपथ*

Ravi Sahu

सीहोर पुलिस – किराना व्यापारियों से ठगी करने वाला अंर्तराज्यीय ठग कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ठग रेल्‍वे का सप्‍लायर बनकर ठगी की घटना को देता था अंजाम ।

Ravi Sahu

Leave a Comment