Sudarshan Today
upपीलीभीत

*पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न*

ब्यूरो चीफ मुकेश गुप्ता

मो 7017690384

 

 

पीलीभीत सूचना विभाग 24 सितम्बर 2022/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त आशाओं को फेस ऑथेंटिकेशन ऐप का प्रशिक्षण प्रदान करायंे, जिससे कि आशा बहुओ द्वारा घर घर जाकर पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, साथ ही जिला प्रबन्धक जनसेवा केन्द्र को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसेवा केन्द्र संचालक प्रत्येक ब्लाक में 20 आयुष्मान कैम्प आयोजित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण कर कैम्प के आयोजन की आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कोटेदारों के माध्यम से जागरूक कर गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया जाये, गोल्डन कार्ड से मिलने वाले लाभों की जानकारी की दी जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंचायत सहायकों/ग्राम प्रधानों के माध्यम से लोगो आयोजित होने वाले कैम्प की तीन दिन पहले जानकारी दी जाये, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड कैम्प के माध्यम बनाये जाये। उन्होंने कहा कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत श्रमिकों के गोल्डन कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नवानगर ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने की तैयारी बैठक

Ravi Sahu

जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

पिता ने नाबालिग बेटी और प्रेमी की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

asmitakushwaha

कभी न करें विल्वपत्रों का दुर्पयोग

asmitakushwaha

हार्वेस्टर मशीन खेत में उतरते समय पलटने से ड्राइवर व कर्मचारी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए

Ravi Sahu

Leave a Comment