Sudarshan Today
upकानपुर देहात

राजपुर मे रामलीला महाेत्सव मे भूमि व बल्ली पूजन करते पंडित जी साथ मे है राजाराम कुशवाहा,प्रभुशंकर सोनी,दिनेश मिश्रा व अवध विश्नोई आदि

 

 

 *सुदर्शन टुडे शाहनवाज खान सानू*

 

कानपुर देहात। राजपुर आगामी 26 सितम्बर को कस्बा राजपुर मे होने बाले रामलीला महाेत्सव की तैयारी जोरो पर है।वहीं कस्बाईयो मे रामलीला महोत्सव को लेकर हर्ष व्याप्त है।बताते चले कि कस्बा राजपुर मे रामलीला महाेत्सव हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना गया है।कस्बा के सभी हिन्दू व मुसलमान भाई आपस मे मिलजुलकर रामलीला महाेत्सव का आनंद उठाते है।शुक्रवार को कस्बा राजपुर मे बने रामलीला परिसर मे रामलीला महाेत्सव के अध्यक्ष अवध विश्नोई के साथ मिलकर कस्बे के राजाराम कुशवाहा,प्रभुशंकर स्वर्णकार व गौरक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने पंडित संजय तिवारी शोनू मिश्रा के द्धारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन व बल्ली पूजन कराया है।रामलीला व नवरात्रि महाेत्सव के अध्यक्ष अवध विश्नोई ने बताया कि आगामी 26 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष की भांति रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।अबकी बार उच्चकोटि के कलाकारो के द्धारा शानदार मंचन किया जायेगा।इस मौके पर रामलीला महोत्सव के संयोजक जब्बार खाँ,चुन्नी विश्नोई,ज्ञानदेव सोनी,विपिन सिंह,बीरेंद्र कटियार,रिंकू ठाकुर,चंदन पोरवाल,विनोद दुवे,संतोष पाठक,बाबूजी विश्नोई,रमाशंकर शुक्ला,श्याम नारायन कटियार,शिवनाथ कटियार,संतोष कौशल व नगर पंचायत कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

शाहजहांपुर में टैक्टर ट्राली का चालान करती सटटी पुलिस

Ravi Sahu

राष्ट्रीय शिव सेना संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जगत गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में जाने से रोका गया।

asmitakushwaha

हिंदुत्व समन्वय समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार मिश्रा

Ravi Sahu

परिवार न्यायालय में पेश हुए गायक पवन सिंह, कोर्ट में हुआ जमकर हंगामा

Ravi Sahu

दोहरापुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुआ युवक जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने किया मृतक घोषित

Ravi Sahu

चोरी के माल सहित दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment