Sudarshan Today
माचलपुर

राष्ट्रपति पुरूस्कार सम्मानित शिक्षक मोहनसिंह पँवार के विदाई समारोह शामिल हुवे कलेक्टर

माचलपुर:- (प्रदीप बंसल)

समीपवर्ती ग्राम के कोडक्या के शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य मोहनसिंह पँवार का विदाई समारोह सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ जिसमें कलेक्टर सहित जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी, क्षैत्र के समाजसेवी सहित, पैंशनर एवं शासकीय शिक्षक, ग्रामवासी सम्मिलित हुए। जिसमें प्रमुख रूप से राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दिक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया, जिला कोषालय अधिकारी आर.एस. गोलिया, जिला परियोजना अधिकारी बी.एस. इन्दौलिया, प्राचार्य डाईट राजगढ़ विक्रमसिंह राठौड़, जिला पैंशन अधिकारी सुखपाल बेले, नायब तहसीलदार नवीनचन्द्र कुम्भकार, बीईओ जगदीश बैरागी सहित क्षैत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम गैर राजनैतिक नजर आया, जिसमें 1200 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम पुरवईया ने किया।शिक्षक कैसे पहुँचे राष्ट्रपति पुरुस्कार तक गाँव वासियो ने बताया, कि श्री पँवार अनुशासन के मामले में काफी सख्त शिक्षक के रूप में पहचाने जाते हैं। ये सुबह जल्दी उठकर स्कूल परिसर में आकर पौधों को पानी देने से लेकर देर रात तक अपने दायित्व का निर्वहन करते थे कि बच्चा परीक्षा की तैयारी किस प्रकार कर रहा, उन्हें मार्गदर्शन देते। स्कूल समय के अलावा भी शिक्षकों से अतिरिक्त कक्षाऐं संचालित करवाते। जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल को रिजल्ट हमेशा शत् प्रतिशत रहता आया है। इन्होने जब स्कूल के बागडोर संभाली थी, तब स्कूल परिसर बंजर भूमि हुआ करता था। इनकी सतत मेहनत का परिणाम है, कि आज स्कूल परिसर पूर्ण हरा-भरा है। इनकी सेवा को देखते हुए, स्कूल में कई कार्य जनसहयोग से भी हुए हैं। इनकी इन्ही सेवाओं के कारण ये राज्यपाल पुरूस्कार के बाद राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित हुवे कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने भी खुल कर की तारीफ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने भी शिक्षक मोहन सिंह पंवार की खुल कर तारीफ की इस तरह का विदाई समारोह पहली बार देख रहा इस को देखकर लगता कि इनकी सेवाये उच्च स्तरीय रही है हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिये सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनसिंह पँवार ने अपने उद्बोधन में अपने सेवाकाल की स्मृतियों के बारे में चर्चा करते हुए, शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने व व्यक्तित्व का निर्माता बताया

Related posts

नेत्रदान संकल्प कर दिया मानवता का संदेश

Ravi Sahu

किसानों के हितो को लेकर किसान संघ देगा ज्ञापन 

asmitakushwaha

पूर्व मंत्री प्रियव्रत खिंची की विधानसभा खिलचीपुर की चारो निकायों से भाजपा ने परचम लहराया

Ravi Sahu

शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

Ravi Sahu

मक्का मदीना के जा रहे यात्रियों का किया स्वागत

Ravi Sahu

प्रशासन की निगरानी में हुआ यूरिया खाद का वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment