Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*खाकी वर्दी का हुआ अपमान पुलिस विभाग की सरेआम हो रही है कोटवारों को दी गई खाकी वर्दी के कारण तौहीन*

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा 7067375250*

 

 

काछीबड़ौदा(धार) मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में विगत एक वर्ष पूर्व प्रदेश के समस्त कोटवारों को खाकी वर्दी की पुलिसनुमा ड्रेस लागू कर दी गई है। जिसके चलते पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्रेस का अपमान के साथ-साथ खुद का भी अपमान हो रहा है। साथ तौहीन भी हो रही है। क्षेत्र व ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि देहातों में जब पुलिसनुमा ड्रेस चौकीदार ग्राम में पहनकर निकलता है तो महिलाएं चौकीदार को खाकी ड्रेस में देखकर काफ़ी डर महसूस कर कांप उठती हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कोटवारों की जो नीले रंग की पुरानी वेशभूषा है। उन्हें शासन-प्रशासन लागू करें। ताकि देहाती महिलाओं का डर व ख़ौफ़ दूर हो। उधर कुछ पुलिस विभाग के कर्मचारियों से हमारे संवाददाता रूबरू हुए उन्होंने भी इस खाकी वर्दी की पीड़ा का बखान करते हुए बताया है कि लोगों में इस खाकी वर्दी का खौफ था वह संभवत धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। वो इसलिए कि कोटवार(चौकीदार) को भी शासन-प्रशासन ने खाकी वर्दी को लागू कर दी है। साथ ही ग्राम के कुछ वृद्ध कोटवारों ने बताया है कि टाइम पास के लिए हम ताश के पत्ते से धेला पकड़ व चोखड़ी खेलते हैं तो उस दरमियान में पुलिस थाने से पुलिस आ जाती हैं तो उन्हें देखकर हमें भी खाकी वर्दी में भागना पड़ता है। इसलिए क्षेत्र व ग्राम के समस्त कोटवारों ने पुरानी नीले रंग की ड्रेस के रूप में हमें प्रदान करने की शासन-प्रशासन से शीघ्र मांग की है।

Related posts

मेरा बूथ सबसे मजबूत भाजपा मंडल लटेरी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

सर्व मंगलकारी भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर छठ महोत्सव का आयोजन किया गया*

Ravi Sahu

हाथों में मशाले तिरंगा व भगवा लेकर निकले युवा जय जय भगतसिंह इंकलाब के नारे से गूंजा शहर

asmitakushwaha

आदिवासियों को राशन बांटा जाता है जो पढ़े लिखे नहीं हैं इस कारण कुछ नहीं समझते कि कितना राशन आया है कितना इन गरीबों को दिया जा रहा है

Ravi Sahu

जिले में डेयरी खोलकर दुग्ध उत्पादन को बढावा दिया जाएगा: कलेक्टर रत्नाकर झा

asmitakushwaha

*ग्राम पंचायत परसेल में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर आयोजित*

Ravi Sahu

Leave a Comment