Sudarshan Today
अशोकनगरमध्य प्रदेश

पिपरई से भव्य चुनरी यात्रा करी ला धाम के लिए उमड़ा जनसैलाब

 

मां जानकी मैया के दरबार में चुनरी उड़ाने के लिए पिपरई से जनसैलाब हजारों की संख्या मे उमड़ा 501 मीटर लंबी चुनरी यात्रा पिपरई से दूसरी बार निकाली गई इसकी तैयारी पूर्व से चल रही थी इस यात्रा को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए नगर के लोगो ने दिल खोल कर दान दिया जिससे लोगो को खाने पीने की समस्या ना हो वैसे तो रास्ते में जगह जगह स्वागत केले सेव फल खीर चाय आदि से स्वागत किया गया इसके बाद भी चुनरी यात्रा समिति ने खाना का भी प्रबंध किया है खाने के पैकेट और पानी की व्यवस्था साथ मे चल रही है डी जे ढोल व बग्गी जिसमे राम लक्छमण की जोड़ी है यह यात्रा लोगो के लिए अदभुत है यह यात्रा लगभग 40 किलोमीटर लंबी है इस बीच मे केशोपुर में डा जगदीश धाकड़ द्वारा चाय दूध से स्वागत किया गया सिंघाड़ा पर अवतार सिंह संधू रिंकू जैन  सहित कई ग्रामीण स्वागत मे रहे तो आगे चलकर विधायक प्रतिनिधि एब नगर परिषद पिपरई के अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत सिंह धाकरे ने यात्रा मे सेव फल वितरित कर स्वागत किया तो बही आगे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राव अजय प्रताप सिंह ने भी इस चुनरी यात्रा में सेवफलोका वितरण किया माता जानकी को सभी ने मिलकर चुनरी चाडाई। समिति द्वारा भोजन के पैकेट प्रसादी सभी को वितरित किएपिपरई से भव्य चुनरी यात्रा करी ला धाम के लिए उमड़ा जनसैलाब
मां जानकी मैया के दरबार में चुनरी उड़ाने के लिए पिपरई से जनसैलाब हजारों की संख्या मे उमड़ा 501 मीटर लंबी चुनरी यात्रा पिपरई से दूसरी बार निकाली गई इसकी तैयारी पूर्व से चल रही थी इस यात्रा को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए नगर के लोगो ने दिल खोल कर दान दिया जिससे लोगो को खाने पीने की समस्या ना हो वैसे तो रास्ते में जगह जगह स्वागत केले सेव फल खीर चाय आदि से स्वागत किया गया इसके बाद भी चुनरी यात्रा समिति ने खाना का भी प्रबंध किया है खाने के पैकेट और पानी की व्यवस्था साथ मे चल रही है डी जे ढोल व बग्गी जिसमे राम लक्छमण की जोड़ी है यह यात्रा लोगो के लिए अदभुत है यह यात्रा लगभग 40 किलोमीटर लंबी है इस बीच मे केशोपुर में डा जगदीश धाकड़ द्वारा चाय दूध से स्वागत किया गया सिंघाड़ा पर अवतार सिंह संधू रिंकू जैन सहित कई ग्रामीण स्वागत मे रहे तो आगे चलकर विधायक प्रतिनिधि एब नगर परिषद पिपरई के अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत सिंह धाकरे ने यात्रा मे सेव फल वितरित कर स्वागत किया तो बही आगे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राव अजय प्रताप सिंह ने भी इस चुनरी यात्रा में सेवफलोका वितरण किया माता जानकी को सभी ने मिलकर चुनरी चाडाई। समिति द्वारा भोजन के पैकेट प्रसादी सभी को वितरित किए

Related posts

ईसागढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार और जागरूक हेतु निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Ravi Sahu

पशु-पक्षी की हो सुरक्षा इससे बढ़ कर नहीं तपस्या।

asmitakushwaha

खेतों में जाकर कर रहे पेंशन हितग्राहीयों की ई-केवाईसी।

Ravi Sahu

कोई वस्तु नहीं अपितु कर्म, पुण्य, पाप ही जीव अपने साथ में लाया है

Ravi Sahu

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लुटेरों ने एसआईएस कंपनी के सुरक्षाकर्मियों पर चलाई गोली एक सुरक्षाकर्मी की मौका-ए-वारदात पर मौत

asmitakushwaha

चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े की ट्रैक्टर ट्राली चोरी , ट्रॉली छोड़ ट्रैक्ट लेकर भागे चोर पुलिस जुटी आरोपी तलाश

Ravi Sahu

Leave a Comment