Sudarshan Today
अशोकनगरमध्य प्रदेश

**मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महर्षि श्री अरविंद जी की 150वीं जन्म दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला कार्यक्रम

 

*मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महर्षि श्री अरविंद जी की 150वीं जन्म दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन नेहरू डिग्री कॉलेज अशोकनगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी जी द्वारा की गई मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री जजपाल सिंह जी विशिष्ट अतिथि श्री उमेश रघुवंशी जी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री जितेंद्र पाठक प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर एवं श्री चरण सेवक जी प्रजापति ग्राम भारती जिला प्रमुख, विद्यार्थी परिषद श्री कृष्णा यादव एवं उनके सहयोगी थे।

सर्वप्रथम भारत माता एवं श्री अरविंद जी घोष के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं महर्षि जी द्वारा रचित श्री दुर्गा स्तोत्र का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की आगे की बेला में मुख्य वक्ता श्री जितेंद्र पाठक जी प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर अशोकनगर द्वारा महर्षि श्री अरविंद जी के जीवन के ऊपर विस्तार से बताते हुए कहा की इनके पिता एक सिविल सर्जन थे वे भारतीय संस्कृति को ज्यादा पसंद नहीं करते थे इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को अंग्रेजी सभ्यता में ही पाला एवं उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड भेजा गया वहां पर भी वे अंग्रेजी वातावरण में ही रखे गए

श्री अरविंद जी बहुत ही प्रभावशाली छात्र थे वह लगभग 14 वर्ष इंग्लैंड में बिताकर भारत आए और महाराज बड़ौदा के यहां नौकरी की जब भारत आए तब उन्हें ऐसा अनुभव हुआ जैसे एक महान ज्योति उनके हृदय में प्रज्वलित हो गई है भारत का एक आध्यात्मिक स्वरूप उनकी आंखों के सामने खड़ा हो गया जिससे उन्हें जीवन में शक्ति तथा मन को शांति मिली और इस संस्कृति को जानने की जिज्ञासा एवम अनुभूति हुई ।श्री अरविंद जी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़कर उसमें मुख्य रूप से कार्य करने लगे और देश को स्वतंत्र करना ही उनका लक्ष्य भी हो गया इन सब के बावजूद भी वह लगातार धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करते रहे महर्षि जी तपस्या और साधना में लीन रहने लगे उन्होंने कई सिद्धियां भी प्राप्त की। इन्हें स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक बम कांड में आरोपी बनाकर जेल भेजा गया जहां पर इन्हें श्री कृष्ण भगवान के दिव्य दर्शन की मान्यता प्रचलित है और तभी से यह उनके भक्त हो गए अल्पायु में ही इनका निधन हो गया था । नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया जी ने महर्षि अरविंद जी जैसे महान व्यक्ति व्यक्तित्व के जन्म साल दशती मनाने पर जन अभियान परिषद और उसके सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। श्री उमेश रघुवंशी जी ने जन अभियान परिषद को जनता का अभियान बताकर बताया शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जन अभियान परिषद द्वारा वर्ष 2008 से निरंतर किया जा रहा है जिसमें मैं भी प्रारंभ से ही जुड़ा हुआ हूं। श्री चरण सेवक जी प्रजापति द्वारा महर्षि अरविंद घोष जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने भारत को स्वतंत्र करने के कराने के लिए अपना कार्य किया गया उसी प्रकार हमको भी लक्ष्य बनाकर उस राह पर अग्रसर होना चाहिए। भारत के नक्शे के पीछे मानव का चित्र है मानव का चित्र जोड़ दीजिए भारत अपने आप बन जाएगा समाज को जोड़कर और संगठित कर हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं । विधायक अशोक नगर श्री जजपाल सिंह जी द्वारा महर्षि अरविंद घोष जी के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने मानव कल्याण के लिए कार्य किया है वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे अपनी जीवन यात्रा के दौरान ही उन्होंने महर्षि की उपाधि प्राप्त की।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी द्वारा कहां गया की नव जवानों को सही दिशा का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि नव जवान यदि सही दिशा में चलेगा तो देश की उन्नति की राह पर नियम से अग्रसर होगा।

कार्यक्रम का संचालन ऋषि ओझा मेंटर सीएमसीएलडीपी द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुश्री अनीता जाटव, विकासखंड समन्वयक श्री मनोज यादव, श्री दीपक पटेरिया, श्रीमती सुखवती वर्मा,श्री द्वारका पाठक एवं सीएमसीएलडीपी की समस्त छात्र-छात्राएं एवम मेंटर, प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अंत मे वन्दे मातरम का गायन एवम उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को जिन्होने हर घर तिरंगा अभियान में प्रदत्त कार्य को अपने ग्राम में बहुत अच्छा किया उनको पुरस्कार प्रदान कर किया गया।

Related posts

जन-जन ने ठाना है, मतदान का फर्ज निभाना है

Ravi Sahu

शासकीय शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

बच्चों को न्याय दिलाने के पवित्र उद्देश्य के लिए बालको से जुड़े कानूनों को अच्छे से समझे व बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें – मुख्य न्यायाधीश रेणुका कंचन

Ravi Sahu

ICE और ICWP द्वारा ग्लोबल एजुकेटर्स सिम्पोजियम एंड अवार्ड्स 🏆2022 में भावना गुप्ता हुई सम्मलित

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के ग्राम बलवाड़ीप्रेमनगर मे प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक दवाई की मदद से 14.09 एम एम का स्टोन सफलता पुर्वक निकाला*

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने काम्बिंग गश्त के दौरान पकड़े वारंटी

Ravi Sahu

Leave a Comment