Sudarshan Today
बैतूल

खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान

बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले

बैतूल।कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है।बैतूल सटोरियों का हेडक्वार्टर बन चुका है शुद्धिकरण अभियान पोल खोलता हुआ जिससे कई बार के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है जिस तरह बैतूल क्षेत्र में गली मोहल्ले में ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि प्रमुख खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में शहर के कई इलाकों में सट्टे का कारोबार खूब जमकर परवान चढ रहा है। जिसके चलते सट्टा खाईवाल की तादात बढ़ती जा रही है। पुलिस अधिकारियों की अनदेखी से शहर में युवा पीढ़ी भी सट्टा बाजार में खाईवाल द्वारा दिखाएं जाने वाले रंगीन सपनों के जाल में फंसते जा रहे। नतीजा यह होता है कि जुआ ओर सट्टे के परिणाम को जानकर भी इस गलत लत में बड़े दलालो के जाल में फस जाते है, जिसके कारण कई घर परिवार बनने से पहले बिगड़ जाते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर मे सट्टे के बड़े दलाल क्षेत्र में अपनी नींव जमाकर लंबे समय से सट्टा बाजार में अपना जाल फैलाते जा रहे हैं। खासकर कोटी बाजार मुर्गी चौक पर सदर शिव मंदिर के पास बडोरा कृषि मंडी गंज लोहिया वार्ड में आदि जगहों बेखौफ होकर आदि इलाकों में लंबे समय से सट्टा के खाईवाल ओर दलालो के जमावड़े लगे रहते है। इन इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ व सट्टा का खेल जोरो पर चलने के कारण कई बड़े बुकी अपना जाल फैला कर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि पुलिस से सांठगांठ के चलते ये अवैध कारोबार को बाकायदा लाइसेंसी कारोबार के रूप में खुले आम शहर में संचालित हो रहा है. पुलिस और खाईवालों की सेटिंग इतनी तगड़ी है कि ऊपर अधिकारियों को दिखाने ये खाईवाल अपने गुर्गों के नाम हर महीने एक-एक प्रकरण बनवा देते हैं. ऊपर बैठे अफसरों को लगता है पुलिस कार्रवाई कर रही है. जबकि वास्तव में ये सांठगांठ का एक पहलू होता है. बड़ा सवाल ये है कि जब पुलिस हर महीने सटोरियों के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो फिर उनसे पूछताछ कर खाईवालों तक क्यों नहीं पहुंच पाती है.

 

कोतवाली थाना क्षेत्र की दूरी भी महज 250 मीटर पप्पू नामक व्यक्ति पर कार्रवाई क्यों नहीं

बैतूल। कोठीबाजार के व्यवसायिक क्षेत्र सीमेंट रोड से करीब मे बडे पैमाने पर सट्टा व्यवसाय संचालित किया जा रहा है पप्पू नामक सट्टा खबाड़ चार शिफ्टों में अलग-अलग बेखौफ सैकड़ों की से करीब में बड़े पैमाने पर सट्टे का व्यवसाय संचालित किया जा रहा है। यह नजारा हर दिन क्षेत्र के व्यापारी और अन्य लोग अपनी आंखों से देखकर वीडियो भी बना रहे है, लेकिन यहां से जाने वाले पुलिसकर्मियों की आंख उस समय बंद हो जा के कारोबार का अंदाजा इस बात से तादाद में लोगों का हुजुम जमा कर व्यवसाय का संचालन कर रहा है। इस क्षेत्र से कोतवाली थाना क्षेत्र की दूरी भी महज 250 मीटर है। इसके बावजूद पप्पू के कारोबार पर आज तक किसी ने हाथ नहीं डाला

पुलिस सट्टे के खिलाफ सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करती

शहर पुलिस सट्टे के खिलाफ सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करती है। सौ से डेढ सौ रुपए मात्र के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर खाना पूर्ति करती है। लेकिन बड़े खाईवालों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच रहें हैं, जबकि बड़े रसूखदार जुआ व सट्टे व दलालो पर पुलिस की नजर नही पड़ती है। या पुलिस सब जान कर भी अंजान बनती है जिसके कारण चारो ओर सट्टे का करोबार बढ रहा है। शहर में  पप्पू पाल नियामत अमु मुर्गी चौक शंकु सिंधी गंज नानू लोहिया वार्ड सहित कई बड़े सटोरिये लगातार सक्रिय है।

Related posts

जिसने गांव को आदर्श पंचायत नहीं बनने दिया जिसने 15 लाख नहीं मिलने दिया उसके लिए एक करोड …..!!!

Ravi Sahu

कमलनाथ ने दी समझाइश कंप्लेंट बाजी ना करें संगठन के लिए काम करे

asmitakushwaha

कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनेगी पुनः भाजपा की नगर सरकार सरकार-पार्वती बारस्कर

Ravi Sahu

नपा में अवैध तरीके से किया जा रहा चैंबर का निर्माण ठेकेदारों के बिलों का नहीं हुआ भुगतान

Ravi Sahu

पार्षद के नाम-निर्देशन पत्र में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा नगर पालिका आम निर्वाचन के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित पार्षद पद हेतु नगर पालिका के लिए तीन हजार एवं नगर परिषद के लिए एक हजार रुपए होगी निक्षेप राशि

Ravi Sahu

भीमपुर चौकी लोकार्पण करने पहुँचे सांसद डीडी उइके,कांग्रेस विधायक धरमूसिंग सिरसाम व एसपी सिमाला प्रसाद

asmitakushwaha

Leave a Comment