Sudarshan Today
khargon

महाविद्यालय में सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकरकी रिपोर्ट

खरगोन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में वनस्पति शास्त्र विभाग के द्वारा विभाग में कार्यरत डॉ. पूजा महाजन के पीएचडी डिग्री अवार्ड होने तथा प्राचार्य डॉ. डी.डी. महाजन के अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने के अवसर पर शनिवार को सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. पूजा महाजन ने अपनी पीएचडी होलकर विज्ञान महाविद्यालय से डॉक्टर कमला शिवानी के निर्देशन में पूर्ण की है। डॉ. महाजन द्वारा विगत 2 वर्षों से शासकीय महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य पद का निर्वहन किया जा रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में डॉ पूजा ने अपने पीएचडी के अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए। सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्य डॉ. महाजन ने अपने जीवन के अनुभव एवं शासकीय सेवाओं में आने वाली विभिन्न परिस्थितियों के बारे में विद्यार्थी और उपस्थित विभाग के सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने ने बताया कि मूल्य व्यक्ति का नहीं उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का होता है। साथ ही मनुष्य को जिससें भी ज्ञान मिले उसे अपनाना चाहिए एवं उस व्यक्ति को अपना गुरु मानना चाहिए। इस अवसर पर वनस्पति शास्त्र के विभाग अध्यक्ष प्रो. एमएम केसरे द्वारा प्राचार्य का आभार मानकर उनके प्रयास से महाविद्यालय को नेक में प्राप्त बी प्लस प्लस ग्रेड का भी उल्लेख किया गया। मंच संचालन प्रो. गिरीश व आभार छात्रा कुमारी चांदनी राठौर ने माना। कार्यक्रम में वनस्पति विभाग के प्रो. सोलंकी, प्रो. रजनी आढ़तिया, प्रो. लोकेश बघेल, प्रो शिवानी कर्मा सहित महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

नशामुक्ति अभिायान के तहत पुलिस की तीसरी कार्यवाही, 124.750 किग्रा गांजे के पौधे जप्त*

Ravi Sahu

4 दिसंबर को मनाया जाएगा जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या मामा बलिदान दिवस

Ravi Sahu

खरगोन में फ्लाईंग स्काड टीम ने जांच के दौरान जब्त की 17.40 लाख रुपये की नगद राशि

Ravi Sahu

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई शीतलामाता महाआरती

Ravi Sahu

*खरगोनजिले के भीकनगांव में भील सेना संगठनकी* *कार्यकारिणी का गठन किया गया जिला अध्यक्ष योगेश करझले की अध्यक्षता में* 

Ravi Sahu

भिलगांव और सैलानी जीआरएस बैठक में नहीं हुए उपस्थित नोटिस होगा जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment