Sudarshan Today
नरसिंहगढ़

श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को प्रजा का हाल जानेंगे बाबा बैजनाथ

संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़

नरसिंहगढ़- सावन के चौथे सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही पालकी यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। परंपरागत रूप से निकलने वाली शाही पालकी यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को हिंदू उत्सव समिति की बैठक स्थानीय धर्मशाला मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें पालकी यात्रा को भव्य रूप प्रदान करने सामूहिक निर्णय लिए गए। डीजे, बैंड बाजे, ढोल और धर्म ध्वजा पताकाओ के साथ हर-हर महादेव के जयकारों के बीच पालकी यात्रा 8 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे अभिषेक और आरती उपरांत प्रारंभ होगी जो अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए पुन: बाबा वैजनाथ बड़ा महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां महाआरती के साथ पालकी यात्रा का समापन किया जाएगा। हिंदू उत्सव समिति ने सभी नागरिकों से पालकी यात्रा को सफल बनाने की अपील करते हुए यात्रा का भव्य स्वागत किए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष सावन के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ महादेव अपनी प्रजा का हालचाल जानने नगर भ्रमण को निकलते हैं, इस दिन पूरा नगर भोले के भक्ति में रमा हुआ नजर आता है। बैठक में प्रमुख रूप से हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मोहन शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष मंजू लता शिवहरे, गोपाल खत्री, बाबूलाल साहू, शिवप्रसाद वेद, प्रवीण ग्रोवर, रमेश मालवीय, जिप्पी वर्मा सत्येंद्र सिंह राठौर सहित बाबा बैजनाथ सेना व हिंदू उत्सव समिति सदस्य और नागरिक गण मौजूद थे।

हरिद्वार के गंगा जल से होगा बाबा का जलाभिषेक- इधर सावन के तीसरे सोमवार पर ग्राम कुदाली के नवयुवक हरिद्वार के गंगाजल से बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव का जलाभिषेक करेंगे। नवयुवक कावड़ यात्रा लेकर पैदल हरिद्वार से नगर में पहुंचेंगे जहां नगर में कांवड़ यात्रा निकालकर बाबा को जलाभिषेक करेंगे। इसके अलावा भी नगर में कई अन्य क्षेत्रों से कावड़ यात्रा पहुंचेगी जो के पवित्र नदियों के जल से बाबा का अभिषेक करेंगे। बाबा बर्फानी सेवा दल द्वारा सावन के तीसरे सोमवार को संजय नगर में श्रद्धालु भक्तों के लिए पूरे दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वह सावन के चौथे सोमवार को ओमकार सेवा मंडल द्वारा बलवटपुरा चौराहे पर श्रद्धालु भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

हरिद्वार से कावड़ भर भक्तों की टोली हुई रवाना

Ravi Sahu

नामदेव जंयती पर निकाला चल समारोह, कई सामाजिक विषयो पर चर्चा का भी हुआ आयोजन

Ravi Sahu

आपको पानी तो कोई भी दे सकता है लेकिन प्यास नहीं दे सकता : न्यायाधीश

Ravi Sahu

ऋषि पंडित विहिप बजरंग दल नगर मंत्री बनाए गए

asmitakushwaha

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने-हटवाने के लिए 11 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

asmitakushwaha

प्रांत अभ्यास वर्ग में अमन बने राजगढ़ जिला संयोजक

Ravi Sahu

Leave a Comment