Sudarshan Today
कानपुर देहात

*नशे में चलाया वाहन तो समझो जान का खतरा।*

 

*कानपुर देहात से सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान सानू।*

कानपुर देहात। गजनेर कस्बा के मुख्य चौराहे पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात पुलिस ने लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय नशा न करने व हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान नियमों की जानकारी वाले पर्चे भी वितरित किए गए।

गजनेर कस्बे में यातायात निरीक्षक शिवाकांत शुक्ला ने टीम के साथ गजनेर मुख्य चौराहा पर व बाइक एजेंसियों में पहुंचकर लोगों को एकत्र किया और कहा कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में आप सजग हैं लेकिन फिर भी लोग इसका पालन नहीं करते। अक्सर नशे में लोग वाहन चलाते हैं और ऐसे में हादसे होते हैं। इसमें जान जाने के साथ ही घायल हो अस्पताल में भर्ती रहकर जीवन की कमाई गंवानी पड़ती है। वाहन सीमित गति व अपनी साइड में चलाएं। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन में हेलमेट अवश्य लगाएं। मानव रहित रेलवे क्रासिंग पार करते समय इधर उधर देखकर ही पार करें। नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं अधिक चकाचौंध वाली बेवजह गाड़ी में लाइट का प्रयोग न करें, इससे रात में सामने आ रही गाड़ी के चालक को असुविधा होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी तरह से तेज हार्न का प्रयोग कतई न करें। नियम का पालन चालन से बचने को नहीं बल्कि अपने जीवन को सुरक्षित रखने को करें। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह, अभिषेक, राजकरन सिंह चौहान मौजूद रहे।

Related posts

जिलाधिकारी ने *कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Ravi Sahu

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Ravi Sahu

टीन शेड के पाइप में करंट उतरने से पिता-पुत्र की मौत

Ravi Sahu

छात्रवृत्ति योजना में अधिक से अधिक संख्या में पात्र छात्रों के जिम्मेदारी से कराए ऑनलाइन आवेदन: जिलाधिकारी

Ravi Sahu

एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

Ravi Sahu

विशाल सुंदरकांड का आयोजन मछरिया में कानपुर

Ravi Sahu

Leave a Comment