Sudarshan Today
अनूपपुर

कोतमा विधायक सुनील सराफ की रणनीति से बन सका, कांग्रेस का जनपद अध्यक्ष

अनूपपुर सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो

अनूपपुर ,कोतमा- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद जनपद पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए कोतमा जनपद में निर्विरोध कांग्रेस के जीवन सिंह अध्यक्ष तो वही निर्विरोध भाजपा के अभिषेक सिंह उपाध्यक्ष के लिए चुने गए हैं, अनूपपुर जनपद पंचायत में 17 सदस्यों ने मतदान किया जहां दोनों उम्मीदवार भाजपा समर्थित चुने गए अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की धानमती सिंह और कांग्रेस की राधा सिंह के बीच मुकाबला रहा, मतदान में धानमती सिंह को 12 मत मिले वह कांग्रेस की राधा सिंह को 4 मत मिले एक मत नोटा को मिला, इसी तरह उपाध्यक्ष पद में भाजपा समर्थित मंत्री पुत्र तेजभान सिंह को 12 कांग्रेस की तेजवति को 5 वोट मिले ! अनूपपुर जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद में निर्वाचन में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र हैं !

कोतमा विधायक सुनील सराफ की मेहनत रंग लाई – कोतमा जनपद में समीकरण अध्यक्ष को लेकर बनते बिगड़ते रहे यहां पर यह लग रहा था कि भाजपा समर्थित ही अध्यक्ष बनेगा लेकिन भाजपा के किले को ध्वस्त करते हुए कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अपनी रणनीति के साथ कांग्रेस समर्पित जीवन सिंह को अध्यक्ष बनाने में कामयाब रहे, गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कोतमा जनपद में कांग्रेस का अध्यक्ष रहा है ! अनूपपुर जिले के चार जनपद पुष्पराजगढ़ में भाजपा समर्थित जैतहरी में कांग्रेस समर्पित बदरा में भाजपा समर्थित तो कोतमा में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष चुने गए हैं !

Related posts

अनूपपुर में संकल्प तो कोतमा में दो अपने गुर्गों के साथ कांति खिला रहा आईपीएल पुलिस की सूचना तंत्र फेल,आईपीएल का करोड़ों का जिले में खेल

Ravi Sahu

रेलवे संघर्ष समिति बिजुरी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ में बयान उपरांत मुचलका जमानत में रिहा किया गया निरीक्षक सुनीता मिंज एवं उनकी टीम प्र.आ.व्ही के जैन, प्र पी एन बिरको एवं अन्य स्टॉफ की बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व हरियाली तीज अमावस्या के अवसर किए रक्तदान

Ravi Sahu

अधिवक्ता विवेक कुमार ने लिया आम आदमी पार्टी की सदस्यता

Ravi Sahu

अनूपपुर नगर की शांति समिति का बैठक का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

वन परिक्षेत्र लतार में पहुंची जांच टीम ,शिकायतकर्ता के आरोप निकले बेबुनियाद, पुराने ठूंठ को नया बता की थी शिकायत

Ravi Sahu

Leave a Comment