Sudarshan Today
पथरिया

मंगल कलश मंदिर के शिलान्यास में उमड़ा विशाल जनसमूह

नीलेश विश्वकर्मा/पथरिया

नगर में स्थित विरागोदय तीर्थ धर्म धाम में विराजित बुंदेलखंड के प्रथम दिगम्बर जैन आचार्य श्री108 विराग सागर जी महाराज ससंघ 25 साधु विराजमान हैं । निर्माणाधीन तीर्थक्षेत्र पर रविवार के दिन 2 कलश मंदिर का शिलान्यास आचार्य भगवान के मंगल सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमे कलश मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य सोनाली अजमेरा इंदौर व आसाम वालो को प्राप्त हुआ साथ ही साप्ताहिक विशेष प्रवचन भी हुए। सभा का शुभारंभ चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन ,शास्त्र भेंट के साथ आचार्य भगवान की मंगलमय संगीतमय पूजन हुई जिसमें नगर एवं बाहर के श्रद्धालुओं ने अर्घ्य चढ़ाए।बालिका मंडल ने भी भक्ति नृत्य के साथ आचार्य श्री की आराधना की।कार्यक्रम के प्रारंभ में गाजियाबाद, अमानगंज, बीना, बिलासपुर, पिपरिया, दमोह,सागर से गुरुभक्तों का सम्मान समिति द्वारा किया गया। सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा।गौरतलब हो कि 14 जुलाई से 48 दिवसीय भक्ताबर विधान का आयोजन भी क्षेत्र पर चल रहा है जिसमें पूरे भारत वर्ष के भक्तजन उपस्थित होते है।पूज्य गुरुदेव ने अपनी मंगल देशना में सुनाया कलश सबसे मंगल माना जाता है कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व कलश की स्थापना की जाती है तो फिर भारत के सबसे बड़े बनने जा रहे तीर्थ में कलश मंदिर क्यों न बने इसी मंगल भावना के साथ 2 कलश मंदिर का शिलान्यास होने के साथ निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ साथ ही गुरुदेव ने पुण्य की महिमा बताते हुए कहा व्यक्ति की दुकान केवल बैठने से नही चलती बल्कि भगवान की पूजन,आराधना, धार्मिक अनुष्ठान करने से जो धर्म कमाता है उसी के फलस्वरूप धन का उपार्जन होता है। विरागोदय मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने जानकारी देते हुए कहा कलश मंदिर का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया है कुछ महीनों में पुर्ण हो जाएगा जिसका भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव फरवरी 2023 में संम्पन्न होगा जिसमे पूरे भारतवर्ष समेत विदेश से भी लोग सम्मिलित होंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित पूरन चंद जैन बारासिवनी वालों ने किया।आभार अभय जैन गुड्डे ने व्यक्त किया।

Related posts

नगरीय निकाय हटा, पटेरा और तेन्दूखेड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैतन्य

asmitakushwaha

पथरिया के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 02 में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न 

Ravi Sahu

मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर जागरूकता सप्ताह शुरू

asmitakushwaha

ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

शासकीय उत्क्रष्ट उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

अंगद के पाव की तरह जामे अधिकारी,भृष्टाचार की संस्कृति मिल रहा बढ़ावा कोई 5 साल तो कोई 10 साल से पदस्थ है

Ravi Sahu

Leave a Comment