Sudarshan Today
पथरिया

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू का पाठ्यक्रम का शुभारंभ

नीलेश विश्वकर्मा/दमोह

राज्यशासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एंड मास्टर ऑफ सोशल वर्क (कम्युनिटी लीडरशिप एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट)की क्लासेस के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे डॉक्टर अनिल यादव विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग के करकमलों से स्थानीय शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में संपन्न हुआ।बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव सहायक प्राध्यापक डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी सहायक अध्यापक समाजशास्त्र विभाग श्री धीरज जॉनसन अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र विभाग परामर्शदाता दयाराम पटेल श्रीमती सपना राजपूत श्रीमती जीतू दुबे राहुल खरे एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यालय प्रबंधक शीतेश जैन उपस्थित रहे।

बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के उपस्थित सभी छात्रों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा *मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा कक्षाओं का संचालन एवं जन अभियान परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के सभी 313 विकास खंडों में प्रारंभ किया जा रहा है दमोह जिले के सभी सातों विकासखंड में भी आज इस कार्यक्रम का मुख्य कारण किया जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे युवा एवं युक्तियों छात्र-छात्राओं को तैयार करना है जो विकास की समस्याएं से रूबरू हो सकें और उनके समाधान के लिए प्रभावी पहल कर सकें इस पाठ्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा प्रदेश के अंदर स्किल्ड हुमन रिसोर्स तैयार कर विकास के काम में जनभागीदारी खड़ा करना भी प्रमुख उद्देश्य।मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवम एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं संचालन प्रति रविवार विकासखंड में स्थित सभी शासकीय महाविद्यालयों में किया जावेगा दमोह विकासखंड की कक्षाओं का संचालन पीजी कॉलेज दमोह में प्रति रविवार होगा। इस कार्यक्रम से जुड़े छात्रों को शासन द्वारा समय-समय पर संचालित विभिन्न अभियानों से भी जोड़ा जावेगा जिससे विकास के कार्यों में जनभागीदारी की जा सके।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अनिल यादव विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र विभाग द्वारा छात्रों को नई शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किए जा रहे ,इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सैद्धांतिक अनुभव के साथ साथ व्यावहारिक अनुभव भी सीखने को मिलेगा ।

इस पाठ्यक्रम को सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं इन गोल्स को पूरा करने में जिन शासकीय विभागों का या उनकी योजनाओं का सहयोग है उन सभी को भी इस पाठ्यक्रम में एड्रेस किया गया है अतः या पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य की दृष्टि से आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा छात्रों को छात्रों को समाज कार्य विषय के प्रारंभ के विषय में समाज शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर जितेंद्र चौधरी द्वारा अवगत कराया गया।

*E learningportal ,mobile App* के संबंध में हुई जानकारी प्रदान की गई।अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र विभाग श्री धीरज जॉनसन द्वारा प्रोजेक्ट वर्क एवं असाइनमेंट के संबंध में कुछ केस स्टडी के विषय में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ किया गया।

*माधव राव सप्रे शासकीय महाविद्यालय पथरिया में रविवार को म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं का शुभारंभ हुआ।* म.प्र. जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी जिसमें कोर्स की कक्षाएं प्रत्येक रविवार को 10 बजे शासकीय महाविद्यालय पथरिया में लगाई जायेगी सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को 4 से संबंधित आधारभूत जानकारी विषयों का चयन अनिवार्य और वैकल्पिक विषयों के बारे में बताते हुए, फील्ड वर्क और असाइनमेंट के बारे में समझाया गया। लर्निंग एप, मोबाइल ऐप, की जानकारी दी गई साथ ही सभी छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम से संबंधित निशुल्क पुस्तकों का वितरण भी किया गया, छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी कहा समाजसेवा का कार्य करते हुऐ नेतृत्व विकास करें, इस अवसर अमरदीप जन जागरण विकास समिति सूखा से विजय तिवारी, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक घनश्याम पटेल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बसंत पटेल, सांसद प्रतिनिधी पुष्पेंद्र पटेल,

पतंजलि योग समिति से सुदेश चौरसिया, जितेंद्र दुबे, साहब सिंह, नरेश राठौर, मेंटर्स शिखा पांडे, दिलीप कुमार पटेल परामर्शदाता, कपिल राठौर, आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related posts

ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

पथरिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अव्यवस्थाओं का शिकार

Ravi Sahu

महात्मा गांधी जी की जयंती के भाजयुमो द्वारा पौधारोपण

Ravi Sahu

बाल विवाह मुक्त अभियान सुरक्षित बचपन अभियान तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

चौकी प्रभारी कादर खान को दी विदाई

asmitakushwaha

मां चंडी के दरबार में शुरू हुआ पंच कुंडीय यज्ञ

Ravi Sahu

Leave a Comment