Sudarshan Today
बैतूल

खेत में नजर आया कोबरा, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी, कोबरा ने नहीं किया निराश, फन फैलाकर इत्मीनान से पीया

 आठनेर/मनीष राठौर

ग्रामीण क्षेत्र में और वह भी खेतों में सांप नजर आना आम बात है। सामान्य सांप किसानों को लगभग हर दिन ही नजर आ जाते हैं। लेकिन, सावन जैसा भोले की भक्ति का महीना हो और उनके प्रिय नाग देवता कहीं नजर आ जाए तो नजारा कुछ और ही होता है। ऐसे में फिर सांप भी केवल सांप नहीं रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ आज सुबह बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक में देखने को मिला।

दरअसल, शुक्रवार की सुबह ग्राम भुसकुम के एक किसान के खेत में आज एक सांप देखा गया। यह सांप कोई सामान्य सांप नहीं था बल्कि कोबरा सांप था। बकायदा यह फन फैलाए हुए था। इस कोबरा को देखे जाने की खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। फिर क्या था, इसके साथ ही ग्रामीणों की आस्था और भक्ति भाव भी जाग गया। तत्काल ही ग्रामीण दूध लेकर नागदेवता के पास पहुंचने लगे। ग्रामीणों ने एक बड़े चम्मच की मदद से कोबरा को दूध पिलाना चालू किया।

भले ही वैज्ञानिक मान्यता हो कि सांप दूध नहीं पीते, लेकिन यहां ग्रामीणों द्वारा चम्मच में रखा गया सारा दूध यह कोबरा पी गया। इस बीच ग्रामीण सुरक्षित दूरी से नागदेवता के दर्शन लाभ भी लेते रहे। इस बीच ग्रामीणों ने दूध पीते नाग का वीडियो भी बनाया और फोटो भी ली। कुछ तो सेल्फी लेने से भी नहीं चूके। गांव के समाजसेवी नंदकिशोर कुतरे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास में खेत में सांप दिखाई दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने आस्था प्रकट करते हुए दूध पिलाया।

Related posts

गर्लफ्रैंड के साथ घूमने आया युवक सापना में डूबा पुलिस ने गोताखोरों के साथ चलाया रेस्क्यू, अब तक नहीं मिला शव

rameshwarlakshne

दामजीपुरा चिलोर में बना जुए सट्टे का हब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे काफी लम्बे समय से जुआ और सट्टा का कारोबार

rameshwarlakshne

बंदर के उत्पात से कालोनीवासी दहशत में आधा दर्जन से अधिक को कर चुका है घायल

Ravi Sahu

भाजपा नगर मंडल भैंसदेही के 57 बूथों का ऑनलाइन डिजिटीलाइजेशन हुआ शत-प्रतिशत पूर्ण*

rameshwarlakshne

चालीस हजार रुपये एकड़ मुआवजे की मांग:पत्ता गोभी किसानों के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन, मुलताई में जुटेंगे किसान

Ravi Sahu

प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने के लिए निकाली जागरूकता रैली

asmitakushwaha

Leave a Comment