Sudarshan Today
बैतूल

भाजपा नगर मंडल भैंसदेही के 57 बूथों का ऑनलाइन डिजिटीलाइजेशन हुआ शत-प्रतिशत पूर्ण*

*भाजपा नगर मंडल भैंसदेही के 57 बूथों का ऑनलाइन डिजिटीलाइजेशन हुआ शत-प्रतिशत पूर्ण*

*दिन रात संघर्षशील प्रयासों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्य मे मिली सफलता*

पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देश पर जमीनी स्तर पर भाजपा के प्रत्येक बूथ समिति का भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बूथ डिजिटलाईजेशन का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया था। जिसमें की संगठन के कार्यकर्ताओं को कई समस्याओं , कठनाईयों का सामना भी करना परन्तु भाजपा संघठन के संघर्षमय समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के कार्य को प्राथमिकता देते हुवे कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए निश्चित समय सीमा में प्रयासरत नजर आए। जिसमे भैंसदेही भाजपा नगर मण्डल द्वारा विस्तारक नरेश फाटे , मण्डल प्रभारी राहुल चौहानं के मार्गदर्शन में नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष सोलंकी के नेतृव में मण्डल के समस्त शक्तिकेंद्र सहयोजक , एफ संचालकों ने अपनी मेहनत और लगन से अनेकों समस्याओं के बाउजूद भी दिन रात कार्य कर संगठन को मजबूती प्रदान करने प्रदेश निर्देशानुसार बूथ समितियों का ऑनलाइन डिजिटिलाइजेशन कार्य शत प्रतिशत सफलतापूर्वक 18 फरवरी देर रात्रि तक पूर्ण किया गया।
*किन किन को मिली थी संगठन से जिम्मेदारी* भारतीय जनता पार्टी में संगठन को मजबूत कर कार्यकर्ताओं की जानकारी को ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यालय द्वारा नगर मण्डल के 57 बूथों के 11 शक्तिकेन्द्र बनाकर उन 57 बूथों को प्रत्येक शक्तिकेन्द्र में सुविधा अनुसार विभाजित कर दिया गया था । जिनको भाजपा नगर मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारीयो के मार्गदर्शन में 11 शक्तिकेन्द्र सहयोजक और 11 एफ संचालक की नियुक्ति कर जिम्मेदारी सौपी गयी थी।जिसमे शक्तिकेन्द्र सहयोजको में संजय तिवारी , विनोद सोनी , प्रदीपसिंह किलेदार , कॄष्णराव नावँगे , केशर लोखंडे , सुरेश पाल , प्रमोद महाले ,अशोकसिंह ठाकुर , मारोती बारस्कर , जी आर झरबडे , रम्मू बेले , सुराजलाल जवारकर साथ ही एफ संचालको में ललित छत्रपाल , बंटी आर्य , सन्तोष पाल , दिनेश कोसे ,सतीश मालवीय , रंजीत बेले , नामदेव सनवारे , डॉ संजय राणे , सचिन बेले , शंकर रॉय , धर्मेंद्र झाड़खण्डे को सौपी गयी थी।
*मण्डल में बूथों की जानकारी*
नगर मण्डल भैंसदेही में 11 शक्तिकेन्द्र पर कुल 57 बूथ निर्धारित है जिन्हें प्रदेश कार्यालय निर्देशानुर उन बूथों की पहले पेपर फॉर्मेट पर समितियों का गठन कर उसके बाद उन समितियों को संगठन एफ के माध्यम से शक्तिकेन्द्र सहयोजको एवं एफ संचालकों द्वारा बूथ समिति के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी जानकारियों को ऑनलाइन किया गया।
*नेटवर्क नही मिलने पर ऐसी बनाई व्यवस्था*
कई बूथों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण कही घरों की छत पर तो कही जंगलों में कवरेज मिलाकर कार्य किया गया। तो कुछ बूथ तो ऐसे भी सामने आए जहा पूर्णतः नेटवर्क नही होने पर उन बूथ समिति से समस्त सदस्यों को वाहनों के माध्यम से नेटवर्क वाले गाओ में लाकर उनका ऑनलाइन डेटा संगठन एफ में अपडेट किया गया।परन्तु भाजपा संगठन संगठन भैंसदेही के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं द्वारा हार न मानते हुवे कार्य मे शत प्रतिशत सफलता हासिल की गई।
*वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाईयाँ*
अनोको समस्याओं और कठनाईयों के बाउजूद भी संगठन के कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर भाजपा वरिष्ठ नेताओं ने बधाईयाँ प्रेषित की बधाई कर्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला , मण्डल विस्तारक नरेश फाटे , मण्डल प्रभारी राहुल चौहानं , पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह किलेदार , पूर्व न प अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर , किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद महाले , पूर्व न प उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर , जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर , सुनील गुरव , मण्डल अध्यक्ष मनीष सोलंकी , दिलीप घोरे सहित समस्त भाजपा वरिष्ठ नेताओं ने बधाईयाँ प्रेसित की।

Related posts

जिले में बढ़ रही लंपी से ग्रसित गोवंश की संख्या में इजाफा हो रहा है

Ravi Sahu

30 मई से 06 जून तक जमा होंगे नाम-निर्देशन पत्र सभी को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना जरूरी

Ravi Sahu

बंदर के उत्पात से कालोनीवासी दहशत में आधा दर्जन से अधिक को कर चुका है घायल

Ravi Sahu

भीमपुर में भूमि नक्शा तरमीम कार्य 22 नवंबर को

Ravi Sahu

मुलताई थाने के अन्तर्गत आनेवाले जोगीखेड़ा में चल रहा खुलेआम जुआ ….. पुलिस कार्रवाई करने में असफल

manishtathore

मदद करना पड़ा महंगा- कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहा युवक खुद मौत का शिकार दबने से प्राण पखेरू उड़े, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ravi Sahu

Leave a Comment