Sudarshan Today
बदनावर

ठाकुर ने पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पर लगाया भितरघात का आरोप

बदनावर।श्री ठाकुर ने अपनी हार का कारण पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा पाठक को बताया ,इस तरह हारने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर चालु हो गया है। वार्ड क्रमांक 13 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रंजना पंकज ठाकुर द्वारा अपनी हार का सीधा सीधा आरोप सुषमा पाठक पर लगाया है। जिस तरह अधिकृत उम्मीदवार रंजना ठाकुर की बुरी तरह हार हुई है और भाजपा की बागी बबिता चेतन नागल कि शानदार जीत ने पंकज ठाकुर को विचलित कर दिया है। वार्ड के करीब 2 ,4 भाजपा के बड़े नेताओं को अपनी हार को जिम्मेदार ठहराया है। उसमे प्रमुख रूप से निशाने पर श्री मति सुषमा पाठक रही है। हारे हुए उम्मीदवार के पार्षद पति पंकज ठाकुर ने कई गंभीर आरोप सुषमा पाठक पर लगाए हैं खुल्लम खुल्ला सुषमा पाठक द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार का प्रचार प्रसार किया गया है। इसके एवज में सुषमा पाठक को बागी उम्मीदवार द्वारा बड़ा लालच दिया गया था वार्ड में कई मतदाताओं को पार्टी के विपरीत कार्य करने का सुषमा पाठक द्वारा कहा गया व पैसे व शराब का वितरण किया गया इस तरह के आरोप पंकज ठाकुर द्वारा सुषमा पाठक पर लगाए जा रहे हैं। पार्टी के जिला अधिकारी प्रदेश अधिकारी तक पंकज ठाकुर द्वारा शिकायत की गई है। और इनको पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई है।

Related posts

गर्भवती महिलाओं को अब नहीं जाना होगा अन्य शहर सिविल अस्पताल को मिली सोनोग्राफी मशीन मंत्री दत्तीगांव के प्रयास से मिली सौगात

Ravi Sahu

89 सरपंच 25 जनपद सदस्यों के परिणाम हुए घोषित

Ravi Sahu

मनुष्य जन्म मिला है तो सभी को प्रेम रखना चाहिए:- कथावाचक श्री दुर्गा लाल शर्मा

Ravi Sahu

जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी पटेल ने विभिन्न गांव में किया जनसंपर्क

asmitakushwaha

सरपंच बनने पर निकाला विजय जुलूस वार्ड की समस्या मेरी समस्या:- मुकाती

Ravi Sahu

प्रेम सिंह दत्तीगांव की 20 वीं पुण्यतिथि पर पुत्र मंत्री दत्तीगांव ने गायों को हरी घास मरीजों को फल वितरण किये

Ravi Sahu

Leave a Comment