Sudarshan Today
बदनावर

सरपंच बनने पर निकाला विजय जुलूस वार्ड की समस्या मेरी समस्या:- मुकाती

राहुल शर्मा बदनावर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत खेड़ा से भाजपा समर्थित योगेश मुकाती भारी मतों से विजय हुए सरपंच बनने पर बड़ी धूमधाम से मुकाती का कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस ग्राम खेड़ा लाल मिट्टी डोकलिया पाड़ा मैं निकाला गया इस दौरान मुकाती ने मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया व भारी मतों से विजयी होने पर उनका आभार माना। विजय जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नारे भी लगाए गए दत्तीगांव जिंदाबाद शेर का बच्चा एक ही अच्छा दत्तीगांव जिंदाबाद जिंदाबाद। इस चुनाव में सबसे अहम आदिवासी महिलाएं रही आदिवासी महिलाओं ने मुकाती का समर्थन किया मुकाती ने भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक मध्य प्रदेश शासन के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के मार्गदर्शन मे सभी वार्डों में विकास होगा। जिस तरह मंत्री दत्तीगांव ने क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदली है उसी तरह में भी उनके मार्गदर्शन पर चलकर सभी वार्डों की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करूंगा। आपके मत पर खरा उतरूंगा जो भी पात्र व्यक्ति है उसको शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम में करूंगा मेरा लक्ष्य ही सिर्फ सेवा करना है सेवा करने के लिए ही आपने मुझे चुना है आपने मुझे 5 साल दिए हैं इन 5 सालों मे सिर्फ विकास की बात होगी तन मन धन से आपकी सेवा करूंगा यह आपको मैं वचन देता हु। विजय जुलूस में बड़ी संख्या में युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ लोग व वार्ड के ग्रामीण जन शामिल हुए।

Related posts

दत्तीगांव ने कहा जनपद पंचायत, पंचायतीराज की मुख्य कड़ी है

Ravi Sahu

निकाय चुनाव मे सक्रिय हुए गुर्जर सक्रिय होने पर भाजपा को मिलेगा फायदा

Ravi Sahu

बदनावर के हरि यादव को मिला यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ दी वीक का खिताब

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा के तहत न.प. ने चलाया सफाई अभियान

Ravi Sahu

किसान के आवेदन पर तुरंत पहुंचे तहसीलदार जब्त कि पोकलेन मशीन और ट्राला

Ravi Sahu

महाराणा प्रताप के जयघोष से गूंज उठा बदनावर धूमधाम से निकली शौर्य यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment