Sudarshan Today
बदनावर

मनुष्य जन्म मिला है तो सभी को प्रेम रखना चाहिए:- कथावाचक श्री दुर्गा लाल शर्मा

बदनावर। ग्राम जवासिया के राम मंदिर में सार्वजनिक भागवत कथा का आयोजन चल रहा है 30 से अधिक वर्षों से वाचन कर रहे परम पुज्य कथावाचक श्री दुर्गा लाल शर्मा। कोराना काल में आयोजन पर विराम लगा था अब अपनी मधुर वाणी से फिर से भागवत कथा का वाचन शुरू किया। मनुष्य जन्म मिला है तो सभी को प्रेम रखना चाहिए नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की इन शब्दों के साथ महाराज श्री दुर्गालाल जी शर्मा ने ग्राम जवासिया के राम मंदिर में अपनी सुमधुर वाणी में भजन प्रस्तुत किया तो कभी नंदलाला प्रगट भए आज, बिरज में लडुआ बँटे यह बोल जब कृष्ण जन्मोत्सव की प्रसन्नता के रूप में अभिव्यक्त हुआ तो लोक भाषा में लोक अभिरुचि को स्पर्श किया और पंक्तियां सीधे हृदय में प्रविष्ट हो गईं। जायो यशोदा ने लल्ला ,मोहल्ला में हल्ला मच गयो जब ठेठ लोकगीत के माध्यम से बधाई और खुशी का वातावरण कथावाचक महोदय प्रस्तुत करने लगे ,तब तो वातावरण की रसमयता की केवल कल्पना ही की जा सकती है । कृष्ण जन्म भागवत का अत्यंत महत्वपूर्ण और रुचिकर प्रसंग है । कथावाचक महोदय ने वर्णन भी तो खूब हृदय से किया । शुकदेव जी द्वारा परीक्षित जी को भागवत कथा सुनाते सुनाते आज चार दिन और चार रात्रि व्यतीत हो गई थीं। भगवान कृष्ण का जन्म कंस के कारागार में हुआ सोमवार को श्री दुर्गालाल जी शर्मा व उनके स्व पिताजी कन्हैयालाल जी शर्मा द्वारा भागवत कथा करते करते 75 वर्ष हो गए इसके उपलक्ष में सोमवार को भव्य शोभायात्रा व सम्मान ग्रामवासियों की ओर से रखा गया है।

Related posts

ठाकुर ने पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पर लगाया भितरघात का आरोप

Ravi Sahu

बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मेखालेश्वरधाम पर धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे गणपती महाराज

Ravi Sahu

श्री गणेश व्यायाम शाला की वार्षिक बैठक संपन्न कार्यकारिणी की घोषणा

Ravi Sahu

जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी दिनेश गिरवाल को मिल रहा अपार जनसमर्थन

Ravi Sahu

सरपंच संघ के चुनाव हुए जाट अध्यक्ष खेनवार सचिव मुकाती महामंत्री

Ravi Sahu

Leave a Comment