Sudarshan Today
upहरदोई

हल्की ही बारिश ने खोली ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की पोल।

 

 

टड़ियावां हरदोई – भले ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बारिश के मौषम को आने से पहले सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर बारिश व घरों के पानी निकासी हेतु नालियां बनवाने व रास्ते को ठीक कराने के लिए निर्देशित कर रखा हो लेकिन यहां हरदोई जिले की विकास खण्ड टड़ियावां के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नही दिया है। जिससे यहां की सड़कों पर हल्की सी बारिश में भी जलभराव हो जाता सड़क तालाब बन जाती हैं। आपको बता दे कि यहां की ग्राम पंचायत टड़ियावां में हरिहरपुर रोड़ पर व थाने के पास स्थित मस्जिद के पीछे एवं ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के मजरा गाँव बजरिया में बीते दिन शनिवार को हुई हल्की सी बारिश ने यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की पोल खोल दी है। यहां कस्बा टड़ियावां व बजरिया में नालियां न बनी होने व सड़क पर पड़े खंजडा आदि की मरम्मत न होने से सड़क तालाब बनी दिखाई दे रही हैं। उक्त समस्या को लेकर सिकंदरपुर व टड़ियावां ग्राम पंचायत के बीडीसी सदस्य मुलायम उर्फ मुल्ला ने मामले में जल्द समाधान कराने की स्थानीय जिम्मेदारों सहित मुख्यमंत्री के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर जल्द समाधान किये जाने की मांग की है।

Related posts

पेड़ पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव युवती की मांग में भरा था सिंदूर शादी को राजी नहीं थे दोनों के परिवार

Ravi Sahu

सरिया चोरी कर ले जा रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ा

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश प्रचारक का भव्य सम्मान

Ravi Sahu

ई-रिक्शा पलटने से तीन घायल

Ravi Sahu

घाटमपुर साढ़ में तीन दुकानों में चोरी से गुस्साए दुकानदारों ने बेंच रखकर लगाया जाम, पुलिस ने समझाकर खुलवाया

Ravi Sahu

श्रेष्ठ अग्रवाल ने जीता अमेरिका में प्रेसीडेंट एजुकेशन अवार्ड 2022

Ravi Sahu

Leave a Comment