Sudarshan Today
रायसेन

आईटीआई में प्रवेश हेतु पुनः रजिस्ट्रेशन तथा च्वाईस फिलिंग प्रारंभ  

रायसेन.मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालित जिले की समस्त शासकीय आईटीआई में एनसीवीटी, एससीवीटी के पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पुनः नवीन रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व से रजिस्टर्ड आवेदकों के लिए नवीन च्वाईस फिलिंग/त्रुटिसुधार 19 जुलाई से 27 जुलाई 2022 तक एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। जिले में संचालित समस्त शासकीय आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों की जानकारी एमपीऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध है।

प्रवेश के लिए दसवी उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष एवं अधिकतम कोई सीमा नहीं है। शासकीय आईटीआई रायसेन में संचालित व्यवसायों में पॉच प्रतिशत सीटें आईएमसी (पेमेंट सीट) के तहत आरक्षित हैं। जिन पर इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म भरते समय आईएमसी में प्रवेश का ऑप्शन का चयन कर आईएमसी में च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। आईएमसी सीटों पर एक वर्षीय व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण शुल्क राशि 15 हजार रू एवं दो वर्षीय व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण शुल्क राशि 20 हजार रू प्रवेश के समय जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिये अपनी नजदीकी शासकीय आईटीआई या विजिट कर सकते है।

Related posts

मंच बनाकर श्रद्धालुओं को फलाहार के लिए फल साबूदाने की खीर वितरित की चुनरी यात्रा के दौरान

Ravi Sahu

18 वार्डों में 65पार्षद प्रत्याशियों ने ठोकी ताल:रायसेन नपा परिषद में अध्यक्ष पद व के लिए भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर, तीन व वार्डों में करीबी मुकाबला

asmitakushwaha

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा हुए सख्त, प्रतिदिन हो रहा है चोरी लूट का खुलासा, निरंतर की जा रही है बड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

अब नहीं होगी राशन की कालाबाजारी:राशन दुकानों पर पीओएस मशीन से हो रहे ई-केवायसी,जिला खाद्य विभाग का मैदानी इस मामले में अलर्ट

Ravi Sahu

भुजरिया मिलन एवं रंगारंग लेंहगी का आयोजन अतिथियों ने पचोरी के अध्यक्षों का स्वागत कर ऑस्कर वितरित किए श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन द्वारा आयोजन किया गया

asmitakushwaha

जिले की बेटी ने प्रदेश का नाम किया रोशन

asmitakushwaha

Leave a Comment