Sudarshan Today
राजगढ़

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचित उम्मीद्वारों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सारणीकरण पश्चात् की गई परिणामों की घोषणा

पत्रकार राजू सोंधिया

राजगढ़ 15 जुलाई, 2022 म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 अंतर्गत घोषित कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 जुलाई, 2022 को जिला कलेक्टोरेट के मीटिंग हॉल में सारणीकरण पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा की गई, एवं विजयी उम्मीद्वारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलचन्द्र नागर सहित जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित द्वारा म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार वार्ड क्रं. 1 से यशवंतसिंह गुर्जर/पूरीलाल गुर्जर, वार्ड क्रं. 2 से गंगाराम पूरसिंह परमार/पूरसिंह, वार्ड क्रं. 3 से शांतिबाई/रतनसिंह, वार्ड क्रं. 4 से शीतल राज दांगी/राज दांगी, वार्ड क्रं. 5 से कस्तुरी बाई/रमेश तंवर, वार्ड क्रं. 6 से द्रोपतीबाई/कृष्णबल्लभ, वार्ड क्रं. 7 से रेखाबाई/यशवंत सिंह, वार्ड क्रं. 8 से श्रीमति प्रेमलता झांझोरिया/जितेन्द्र झांझोरिया, वार्ड क्रं. 9 से चंदरसिंह सौंधिया/सदालाल, वार्ड क्रं. 10 से सुंदर बाई/गोवर्धनलाल, वार्ड क्रं. 11 से पर्वत लक्ष्मीनारायण यादव/लक्ष्मीनारायण यादव, वार्ड क्रं. 12 से समीना खुर्षीद मेव/कुरसेद खां, वार्ड क्रं. 13 से दीनदयाल मीणा/सुखलाल, वार्ड क्रं. 14 से रामबाबु मंडल/बंशीलाल, वार्ड क्रं. 15 से राजेश रातलिया /जीतमल, वार्ड क्रं. 16 से प्रेम बाई/रामलाल, वार्ड क्रं. 17 से अनिता भिलाला/शिव एवं वार्ड क्रं. 18 से केशव सिंह छावरी/जगमोहन को राजगढ़ की जिला पंचायत सदस्य के पद पर निर्वाचित अधिसूचित किया गया।

Related posts

शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण शिक्षकों का हौसला बुलंद नहीं आते हैं स्कूल टाइम पर ..

asmitakushwaha

व्यक्तिगत स्वच्छता से ही रहता है स्वस्थ्य शरीर – सीएमएचओ डाॅ पिप्पल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का समारोह पूर्वक शुभारंभ।

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत चाटा के सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती दीपाबाई जादू सिंह पवार सेवा भावी युवा प्रत्याशी, पहली बार चुनावी मेदान मे

asmitakushwaha

महादेव के दरबार से शुरू हुआ शहर का विकास।

Ravi Sahu

हमारा जीवन, हमारा संविधान पर कार्यशाला।

Ravi Sahu

छात्रों ने स्कूल में लगाया ताला।डीईओ की नही मानी, स्थांतरित प्राचार्य ने आकर खुलवाया, बच्चों ने पैर छूकर खोला ताला ।

Ravi Sahu

Leave a Comment