Sudarshan Today
हरदोई

कोटेदारों को एक कुन्तल पर 90 रूपया लाभांश दिया जायेगा:- योगी आदित्य नाथ

कोटे की दुकानें कॉमन सेन्टर के रूप में विकसित हो जाने से कोटेदारों की आय में वृद्वि होगीः-मुख्यमंत्री

हरदोई,विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जनपद गोरखपुर के बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा उचित दर बिक्रेताओ के लाभांश में वृद्वि से सम्बन्धित आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी एवं उपस्थित सभी खाद्य विभाग अधिकारियों, उचित दर बिक्रेताओं ने देखा व सुना।गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश के उचित दर बिक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कोटेदारों ने कोरोना काल में जिस तरह से पात्र कार्ड धारकों को रिकार्ड खाद्यान्न वितरण किया और प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त दिलाया, इसके लिए सभी कोटेदार प्रशंसा के पात्र है। उन्होने कहा कि कोटेदारों की मेहनत एवं लगन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें एक कुंतल पर 70/-रू0 मिलने वाले लाभांश में 20/-रू0 की बढ़ोत्तरी करते हुए अब 90/-रू0 प्रति कुन्तल दिया जायेगा, इसके साथ ही प्रदेश की उचित दर दुकानें को कॉमन सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे लोग को राशन प्राप्त करने के साथ राशन, आधार, पैन, क्रेडिट कार्ड, जन्म-मृत्यु, आय, जाति, निवास, पेंशन प्रमाण पत्र, आयुमान काड, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा आदि प्रमाण पत्र आदि भी बनवा सकेगें और इससे कोटेदारों की आय में वृद्वि होगी। मुख्यमंत्री के उद्बोधन के उपरान्त विकास भवन सभागार में उपस्थित कोटेदारों से अपर जिलाधिकारी ने कहा सरकार की मंशा अनुसार ‘‘सबको राशन, सबको पोषण‘‘ मंत्र को साकार करने लिए ईमानदारी से पात्र कार्ड धारकों को समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न एवं अन्य सामाग्री उपलब्ध करायें तथा भारत एवं प्रदेश की लाभकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्ड एवं प्रमाण पत्र बनवाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेयी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामचन्द्र, पूति निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी, अजय सिंह, रजत वर्मा, सिद्वार्थ गुप्ता, राजू श्रीवास्तव सहित कोटेदार आदि उपस्थित रहें।

Related posts

पिहानी में बन रहा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Ravi Sahu

मुंशी प्रेमचन्द की जयंती 31 जुलाई पर विशेष: हिन्दी और उर्दू के महान कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द सभी संप्रदायों के मार्ग दर्शक:अम्बरीष कुमार सक्सेना

Ravi Sahu

गरीब विकलांग व्यक्ति के घर में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की घटना को दिया अन्जाम

Ravi Sahu

उदयपुर में जेहादियों द्वारा की गई कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

Ravi Sahu

तिरंगा यात्रा के साथ हुआ स्काउट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।

Ravi Sahu

शाहाबाद बस स्टैंड पर भंडारा एवं प्रसाद वितरण करने का सौभाग्य मिला:आलोक मिश्र

Ravi Sahu

Leave a Comment