Sudarshan Today
मंडला

सिविल अस्पताल नैनपुर में लापरवाही महंगी पड़ी,एक दिन के वेतन रोके गए पांच कर्मचारियों के,मंडला कलेक्टर ने सख्त रूख अपनाया

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- लोक तंत्र में जब व्यवस्था पटरी से उतर जाय तो जनता को सड़क पर आकर मोर्चे सभालने की जरूरत होती है हाल अब मंडला जिला की राजनीतिक नगरी नैनपुर के हो चले है जब आवेदन निवेदन से काम भी नही बना तो लोगो ने कल बिना बताए चका जाम कर दिया कब तक जनता भी कहे और सहे अब जनता जन प्रतिनिधियों से दूरी बनाना चालू कर दी है उसका ताजा उदाहरण जनपद जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के परिणाम के रूप में दिख रहा है जब राजनीतिक दलों से लोग दूर हो रहे है और निर्दलीय चुनाव जीत रहे है जब मूल भूत सेवा की पूर्ति में जंग लग जाए जनप्रति निधि गांधी जी के बंदर बन जाए सिस्टम जन प्रतिनिधियों का बिस्तर पर दम तोड दे तो जनता क्या करें लोक तंत्र में नकारा और नपुसंक हुई स्वस्थ सेवा को पटरी पर उतर जाने के लिए बहुत हद तक जन प्रति निधि दोषी है जो अपने मूल कर्तव्य बोध को भुला बैठे है किंतु जनता नही कल दो विषय जनता से जुड़े पटरी से उतरे तो जनता सड़क पर उतर गई दोनो ही मूल विषय जनता से जुड़े थे तो मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अपने सज्ञान में लेते हुए कार्य वाही के आदेश दिए पहला मामला सिविल अस्पताल नैनपुर से जुड़ा हुआ था जहां नो से चार पेथालाजी का समय है 12 बजे तक ताला बंद रहा इसकी शिकायत पत्रकार दीपक शर्मा ने कलेक्टर मंडला को की थी मंडला कलेक्टर ने फोरी तौर पर कार्य वाही करते हुए समस्या का निराकरण करवाया और जांच चालू हुई ताला खुलने के बाद।वही सिविल अस्पताल नैनपुर पेथोलाजी में पांच कर्म चारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए संतोष प्रद जवाब न मिलने की दशा में सभी के एक दिन के वेतन काटे जा रहे है एक आदेश अन्य से जारी हुआ जिस से डॉक्टर स्टाफ नर्स और सभी मैदान के कर्म चारी को समय पर आने को कहा गया था आदेश का मैदान में असर देखा गया और आज नो बजे पांच डॉक्टर एक साथ ड्यूटी में टाइम में पहली बार देखे गए जिस की जनता में प्रतिक्रिया भी अच्छी आई सिविल अस्पताल नैनपुर की रोगी कल्याण समिति खुद बीमार हो गई है जीमेंदार है इस समिति में किंतु अधिकार संपन्न होते हुए भी ये अव्यवस्था को सुधार न सके जिससे दिन ब दिन सिविल अस्पताल नैनपुर दुर्गति को प्राप्त हो रहा है नगर से तीन किलो मीटर दूर आ गया है तो मनमर्जी हावी है सेवा में,कल मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह जी के आदेश का असर मैदान में देखा गया,दूसरा मामला नेशनल हाईवे 543 मंडला सिवनी सड़क मार्ग में पानी की निकासी को लेकर था इसकी भी शिकायत मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह को की गई उनके आदेश के बाद फोरी तौर पर नगर पालिका परिषद नैनपुर ने जेसीबी से निकासी की व्यवस्था कराई दोनो ही मामले की शिकायत भोपाल 181 में भी की गई थी नगर की जनता से सीधे संवाद के माध्यम से मानवीय संवेदना पूर्ण हल निकाले जाने को लेकर नैनपुर नागरिक मंच और नगर के नागरिकों ने मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह को साधु वाद दिया है।

Related posts

शासकीय महाविद्यालय में बाल अपराध एवं बाल तस्करी से संबंधित पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गई

Ravi Sahu

शिविर में समझाई गई हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में मंगल कलशयात्रा का भव्य आयोजन बैंड बाजों के साथ किया गया

Ravi Sahu

निवास विधायक ने क्षेत्र में लाखों का भूमिपूजन और किया लोकार्पण

Ravi Sahu

उद्यान विकास अधिकारी श्री चंद्रगुप्त नामदेव हुए सेवानिवृत्त शासकीय सेवा से मानव सेवा कर माधव सेवा का फल प्राप्त किया जा सकता है:- चंद्रगुप्त नामदेव

Ravi Sahu

उदयपुर गांव की घटना बाइक सवार युवक व युवती को गंभीर चोट

Ravi Sahu

Leave a Comment