Sudarshan Today
upबलिया

प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला पी एच सी नगरा अस्पताल लाते समय गर्भवती ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इएमटी व पायलट ने सूझबूझ के साथ सुरक्षित प्रसव कराते हुए जच्चा व बच्चा को पी एच सी नगरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनो की हालत सही है।

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह

 

बलिया,

ब्लॉक नगरा के हजियारामपुर गांव निवासी 30 वर्षीय गर्भवती मीना देवी पत्नी संजीव कुमार को रविवार की देर रात 23:37 बजे अचानक प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर गांव पहुंची एंबुलेंस गर्भवती को लेकर पी एच सी नगरा अस्पताल आ रही थी। जैसे ही एंबुलेंस डिहवा क्षेत्र गांव के पास पहुंची कि महिला के पेट में तेज दर्द होने लगा। पायलट अवधेश कुमार इएमटी विधि चन्द चौहान ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ी कर दर्द से कराह रही गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस टीम ने जच्चा व बच्चा दोनों को पी एच सी नगरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनो सुरक्षित हैं। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी हरेंद्र वर्मा का कहना है प्रशिक्षित स्टाफ को एंबुलेंस तैनात किया गया है। जो इमरजेंसी के दौरान उपचार देने में सक्षम है। एंबुलेंसों में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध हैं। ताकि मरीजों को समय पर सुरक्षित ढंग अस्पताल हायर सेंटर पहुंचाया जा सके। आन ड्यूटी डॉक्टर रंजीता दास ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया , डॉक्टरो ने आशा और एंबुलेंस इमटी और चालक की सराहना की,

Related posts

खरीद दरौली के मध्य सरयू नदी पर पीपा पुल बिभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अब तब तक चालू नहीं हो पाया

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत बलिया की एक अहम बैठक जिला मंत्री राजेश मिश्रा के आवास पर की गई संपन्न

Ravi Sahu

आम आदमी की आवाज उठाने के कारण राहुल गाँधी से डरी अंहकारी मोदी सरकार ले रही ईडी का सहारा- कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर कार्यकर्ता राहुल गाँधी है न डरेगा, झुकेगा- आशीष सिंह

asmitakushwaha

महाशिवरात्रि पर विशेष महत्त्व हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश प्रचारक आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी जी ने बताया

asmitakushwaha

हिंदुत्व समन्वय समिति की मांग

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की मंडल कार्यसमिति बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment