Sudarshan Today
बड़वाह

बड़वाह एसडीएम कार्यालय पर पंचायत चुनाव के दो प्रत्याशियों ने मतपत्रों मे छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप

संवादाता आनंद राठौर

बडवाह जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत में मतदान भले ही बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुए हो।लेकिन मतगणना के दौरान कुछ बुथो पर मतपत्रों से छेड़छाड़ एवं फर्जी मतदान के आरोप हारे हुए प्रत्याशी लगा रहे है।शनिवार को बड़वाह कस्बा एवं बावड़ीखेड़ा पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे।बड़वाह कस्बा प्रत्याशी ने मतगणना प्रभावित करने एवं बावड़ीखेड़ा प्रत्याशी ने फर्जी मतदान की आशंका जताते हुए। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया।बड़वाह प्रत्याशी नीतू पति श्याम रावत ने कस्बा के बूथ क्रमांक 05,06 एवं 20 पर फिर से गणना की मांग की है।प्रत्याशी एवं पति श्याम रावत अपने सेकड़ो समर्थको के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे।यहाँ उन्होंने ज्ञापन नायाब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान को दिया।तीनो बुथो पर मतदान के बाद मत की गिनती होते समय कुछ तत्वों के द्वारा मतपत्रो से छेड़छाड़ कर करने की आशंका है।जिससे गणना प्रभावित हुई।इस पूरे मामले में सत्यता क्या है?इसकी जानकारी के लिए आवश्यक है की उक्त बुथो पर गिनती पुन:कराई जाए।आक्रोशित लोगो को एसडीओपी विनोद दीक्षित ने समझाईश दी।उन्होंने कहा की आपकी शिकायत सुनी जाएगी लेकिन यदि आप आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे तो हमे कार्यवाही करना होगी।समझाईश के बाद प्रत्याशी रावत के साथ केवल 5 लोगो को रोक बाकी को वापस भेज दिया।

दल-बल के सहारे फर्जी मतदान का आरोप-बावड़ीखेड़ा के प्रत्याशी हरिप्रसाद घीसालाल भी अपने सेकड़ो समर्थको के साथ एसडीएम कार्यालय परिसर पहुंचे।यहाँ भी उन्होंने बावड़ीखेड़ा बूथ पर एक मतदाता के बदले अन्य प्रत्याशी के समर्थक द्वारा जबरदस्ती मतपत्र पर ठप्पा लगाने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा की मतदाता नरसिंह प्रसाद जब अपने मताधिकार का उपयोग करने गया तो वहां मौजूद रविन्द्र पिता गुलाबसिंह(गुडा)ने नरसिंह के हाथ से ठप्पा सील अपने हाथ में लेकर बिना मतदता की मर्जी के बिना अपने चहेते प्रत्याशी के नाम पर फर्जी मतदान किया।इसकी शिकायत भी पीठासीन अधिकारी से की।शिकायत के बावजूद मतदान निरंतर चलता रहा।आपत्ती लेने पर तो मुझे ही जबरन थाने ले गए।इसके बाद आशंका है की दोषियों ने अपने तरीके से फर्जी मतदान कराया।यहाँ प्रत्याशी हरिप्रसाद ने दोषियों के विरुद्ध नियमपूर्वक कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हुए निर्वाचित प्रत्याशी का परिणाम शून्य घोषित करने की मांग की है।यहाँ भी प्रत्याशी हरिप्रसाद की बेहद कम वोटो से हार हुई है।

रिटर्निंग अधिकारी शिवराम कनासे ने कहा की आवेदन ले लिए गए है,नियमानुसार कार्यवाही होगी।

Related posts

बड़वाह में कोरोना इफेक्ट ब्लॉक में 10 स्कूल बंद आरटीई के तहत पढ़ने वाले 82 बच्चों की बड़ी मुसीबत शिक्षा विभाग दोबारा प्रवेश की कर रहा है व्यवस्था

asmitakushwaha

स्वास्थ्य विभाग मलेरिया निरोधक जागरूकता बढ़ाने कार्यशाला का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

भाजपा के नवनिर्वाचित 9 पार्षदों भाजपा प्रत्याशियों का विधायक एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय में स्वागत किया

Ravi Sahu

बोहरा समाज ने मनाया ईद – उल- अजहा पर्व

Ravi Sahu

सिविल अस्पताल बड़वाह में मैटरनल हेल्थ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

बड़वाह कर्मचारी विकास गृह निर्माण संस्था की षडयंत्र पूर्वक जमीन हड़पने पर 13 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

asmitakushwaha

Leave a Comment