Sudarshan Today
बड़वाह

भाजपा के नवनिर्वाचित 9 पार्षदों भाजपा प्रत्याशियों का विधायक एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय में स्वागत किया

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह /  बड़वाह नगरपालिका में इस बार भाजपा की परिषद बनेगी। यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। ये बातें विधायक सचिन बिरला ने बुधवार को शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के नवनिर्वाचित नौ पार्षदों और सभी भाजपा प्रत्याशियों का विधायक  एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय में स्वागत किया। विधायक ने विजयी भाजपा प्रत्याशियों को बधाई दी और कहा कि जय-पराजय होती रहती है,बड़ा दिल रखते हुए सबको साथ में लेकर आगे बढ़ें। विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।बैठक में भाजपा नेता चंद्रपालसिंह तोमर,लादूराम साहू,सुरेंद्र पंड्या,जितेंद्र सुराणा,महेंद्रसिंह भाटिया,सीटू राजपाल,महेंद्र अमई,निखिलेश खंडेलवाल,नरहरि दांगी,ब्रजेंद्र जोशी,मिड्डू भाटिया,रोमेश विजयवर्गीय, मोहन जायसवाल ने भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में तन-मन-धन से जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम की प्रशंसा की और उन्हें भाजपा की जीत का श्रेय दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस मौके पर सुरेंद्र पण्ड्या राजेश सराफ महेंद्र अमई रोमेश विजयवर्गीय  निखलेश खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

09 विजयी पार्षदों के  स्वागत सत्कार किया

इस मौके पर नवनिर्वाचित 09 पार्षदों को विधायक सचिन बिरला ने राकेश गुप्ता राजेश जायसवाल गणेश पटेल नरसिंह सुरागे रूपसिंह रावत रजनी भंडारी ज्योति विजय सोनी  सोनल विजय महाजन जागृति नरेंद्र जायसवाल का पुष्प वर्षा कर सभी उम्मीदवारों का स्वागत सत्कार किया।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग मलेरिया निरोधक जागरूकता बढ़ाने कार्यशाला का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक…

asmitakushwaha

भाजपा की नई पहल विधायक ने जारी किया बहुउपयोगी “नमो कार्ड”

Ravi Sahu

बड़वाह में 18 वार्डों में स्थिति साफ अंतिम दिन 33 ने उठाए फॉर्म 60 दावेदार मैदान में 4 वार्डों में भाजपा और 3 वार्डों में कांग्रेस को निर्दलीय देंगे चुनौती

Ravi Sahu

न्यायालय की मंशा पर जगत गुरु राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण 500 पौधे लगाने का लक्ष्य हुआ पूरा

Ravi Sahu

इंदौर रोड पर बस ने कार को मारी टक्कर तीर्थयात्री हुए घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment