Sudarshan Today
बैतूल

मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से ग्रामवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

भीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी

बैतूल/मनीष राठौर

दामजीपुरा भीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में अजब-गजब ही माहौल नजर आ रहा है पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत बाटलाकला के भुर भुर गांव में दो मोहल्लों के बीच एक हैंडपंप लगा है जो ज्यादा भीड़ हो जाती है ग्रामीणों को नंबर लगा कर खड़े रहना पड़ता है ललिता कुमरे सुनीता धुर्वे सीता सलामे मालती धुर्वे भागो धुर्वे का कहना है हमारे यहां एक हैंडपंप है अगर वह टूट जाता है तो 8 से 10 दिन सुधरने में लग जाते हैं और हमें 1 किलोमीटर दूर नदी से पानी लाना पड़ता है हमने हमारे सचिव को कई बार इसकी सूचना भी दी ग्राम पंचायत के चक्कर काटे लेकिन सचिव हमारी सुनता नहीं है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत बाटला कला के रेठिया गांव में भी पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण फूलवती कावड़े रामकली जावलकर लीलाबाई जावलकर मुशिया बाई लीला बधिया का कहना है हमारे गांव में 2 हैंडपंप लगे हैं लेकिन पानी बिल्कुल भी नहीं आता पीएचई के अधिकारी को फोन हम लोग करते हैं तो वह आकर पाइप बड़ा कर चले जाते हैं लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं होता हम लोग चाहते हैं हमारी समस्या का समाधान हो नहीं होने पर हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे सचिव को इस मामले से अवगत करा चुके हैं लेकिन सचिव भी इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझ पा रहा है ग्रामीणों का कहना है हम लोग चाहते हैं हमारे नलजल सुविधा उपलब्ध कराई जाए

इनका क्या कहना ….

पवनसुत गुप्ता एसडीओ पीएचई

अभी आचार संहिता चल रही है आचार संहिता खत्म होने के बाद हर पंचायत के हर गांव में नल जल योजना स्वीकृत करा दी जाएगी

Related posts

नियमों को दरकिनार कर पेट्रोल पंप से सटे वेयर हाउस का किया चयन गेहूं उपार्जन केंद्र के चयन में बड़ी गड़बड़ी हुई उजागर, ना परिसर की उपलब्धता ना डब्ल्यू डीएआर का लाइसेंस

Ravi Sahu

संघर्ष समिति ने सतपुड़ा प्लांट के सामने,नए प्लांट के लिए किया प्रदर्शन

Ravi Sahu

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी के प्रति जागरुक करने के लिए एनएसएस के युवा स्वयंसेवकों ने गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाएं

manishtathore

कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनेगी पुनः भाजपा की नगर सरकार सरकार-पार्वती बारस्कर

Ravi Sahu

शोलापुर महाराष्ट्र में बंधक 40 मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए एसडीओ के भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा

asmitakushwaha

ओवरलोड रेत के डम्फरो से एन एच 69 माचना पुल को खतरा

Ravi Sahu

Leave a Comment