Sudarshan Today
निवाडी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की पहले चरण मतदान की मतगणना उपरांत जीतने वाले उम्मीदवारों के रुझान सामने आए

जनपद में विधायक की पत्नि निरंजना सहित जिला पंचायत में अमित राय की माँ बेटे की जोड़ी जिला पंचायत में हुई विजय

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय 

निवाड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण कि मतदान मैं सरपंच पंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत आम निर्वाचन 2022 की मतगणना 58 घंटे मैं मतगणना दोनों पारियों की पूर्ण हो सके मतगणना के दौरान काफी उमस एवं गर्मी के चलते कर्मचारियों अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान मतगणना में जिला पंचायत के 5 वार्ड नो की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा 5 वार्डों में 4 वार्ड भाजपा के कब्जे में रहे एक बार कांग्रेस का प्रत्याशी जीता वही जनपद पंचायत के 24 वार्डो की मतगणना में विजई उम्मीदवार सामने आए सरपंचों के व पंचों के भी विधिवत घोषणा नहीं हुई लेकिन मतगणना पर्ची मतगणना अधिकारी के द्वारा दी गई मतगणना स्थल के बाहर लोगों का अपार जनसमूह अपने प्रत्याशियों की परिणाम को लेकर भावुक रहे मतगणना 28 जून की सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई जो दूसरे दिन 29 जून की शाम 5:00 बजे तक मतगणना का कार्य चलता रहा इस दौरान पंचायत चुनाव के निर्वाचन की मतगणना के रुझान उद्घोषक के उद्घोषणा के बाद सामने आए लेकिन अभी विधिवत विजई उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई मतगणना में एजेंट व उम्मीदवारों को मत गणना पत्रक ही दिया गया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विजई उम्मीदवारों की जनपद सरपंच पंच के उम्मीदवारों की घोषणा 14 जुलाई को एवं जिला पंचायत के सदस्यों की विजय भूषण एवं प्रमाण पत्र 15 जुलाई को वितरित किए जाएंगे शासकीय महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल पर इस उमस व गर्मी के चलते कुछ कर्मचारियों को घबराहट चक्कर पाना भी देखे गए जिन्हें ग्लूकोज पिलाकर स्वस्थ किया गया।

मध्य प्रदेश के नवगठित जिले में पहली बार जिला पंचायत के10 बारडो का निर्वाचन मैं पहले चरण में 5 वार्डों का निर्वाचन होगा जिस की मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्य का कब्जा रहा वहीं एक कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी विजई हुआ जिसमें जिला पंचायत वार्ड 1 से ममता प्रमोद कुशवाहा वार्ड क्रमांक 2 से रुचि दीपक बरार वार्ड क्रमांक 3 से अमित राय वार्ड क्रमांक 4 ग्यादीन अहिरवार वार्ड क्रमांक 5 सरोज प्रेमचंद राय विजयी रहीं।

भारतीय जनता पार्टी के जिला टीम के दोनों जिला उपाध्यक्ष हुए विजयी जिला पंचायत के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी के जिला उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार एवं अमित राय दोनों जिला पंचायत के सदस्य के रूप में विजई रहे।

निवाड़ी जनपद पंचायत के 24 वार्डों के निर्वाचन की मतगणना उपरांत विजयी रहे उम्मीदवार जनपद पंचायत निवाड़ी के 24 वार्डों के उम्मीदवारों के विजई में वार्ड क्रमांक 1 से अर्चना कुशवाहा वार्ड क्रमांक 2 से विनीता देवी यादव वार्ड क्रमांक 3 से मोहिनी यादव वार्ड क्रमांक 4 से रश्मि तिवारी वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती निरंजना जैन वार्ड क्रमांक छह से रामस्वरूप अहिरवार वार्ड क्रमांक 7 से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे सुजान सिंह यादव वार्ड क्रमांक 8 से पुष्पेंद्र सिंह वार्ड क्रमांक 9 से राम कुमारी कोरी वार्ड क्रमांक 10 से दशरथ पटेल वार्ड क्रमांक 11 से रूपा रामस्वरूप कुशवाहा वार्ड क्रमांक 12 से मोहिनी जमुना अहिरवार वार्ड क्रमांक 13 से महिपतसिंह यादव वार्ड क्रमांक 14 से राहुल यादव वार्ड क्रमांक 15 से महेंद्र कुशवाहा वार्ड क्रमांक 16 से प्रदीप अहिरवार वार्ड क्रमांक 17 से इंजीनियर राधा रमन चौरसिया वार्ड क्रमांक 18 से लाखन सिंह यादव वार्ड क्रमांक 19 से अनीता बाल्मिक वार्ड क्रमांक 20 से मालती बृज मोहन कुशवाहा वार्ड क्रमांक 1 से आदिवासी रूपा वार्ड क्रमांक 22 से नेपाल वार्ड क्रमांक 23 से देवी सिंह राजपूत वार्ड क्रमांक 24 आकाश बंशकार विजयी रहे।

Related posts

जनता को झंडा रूपी रेवड़ी बांटने में लगे अधिकारी स्वयं खरीदकर तिरंगे को ससम्मान फहराने करें प्रेरित देशभक्ति को भी आंकड़ों के खेल में जिले को नंबर वन बनाने कवायद

Ravi Sahu

जिले में संचालित आधार केंद्रों की जांच की गई

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन में निवाड़ी जिला पिछड़ा तीसरे नंबर से पहुंचा आठवें पायदान पर

Ravi Sahu

यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने कुल्हाड़ी हंसिया के साथ किया जमीनी कार्य

Ravi Sahu

निवाड़ी में भाजपा से 7, कांग्रेस से 3, निर्दलीय 5 पार्षद मिलकर करेंगे नगर का विकास

Ravi Sahu

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान हुआ शांतिपूर्ण, मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान

Ravi Sahu

Leave a Comment