Sudarshan Today
निवाडी

मजदूरी कर घर वापस लौट रहे मजदूरों का वाहन पलटा, चार की मौत मृतक राजेंद्र का 4 माह पूर्व हुआ था विवाह , घर में मचा कोहराम

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- मजदूरी कर रात को अपने घर वापस लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई जिससे इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो अन्य घायल व्यक्तियों की सुबह मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। चारों एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। मरने वालों एक युवक की चार माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के कुडार गांव के रहने वाले 45 वर्षीय घनश्याम, 25 वर्षीय राजेन्द्र, 38 वर्षीय महेन्द्र, 34 वर्षीय हरीराम, विनोद, दीपक, टिंकू और हरीशंकर समेत कई ग्रामीण गरौठा में स्थित सुशील स्टोन क्रेशर पर मजदूरी करते हैं। सभी मजदूरों को लेने और छोड़ने के लिए क्रेशर संचालक की ओर से एक गाड़ी आती है। बताया जा रहा है रोज की तरह मजदूरी करने के बाद सभी मजदूर पिकअप गाड़ी से वापस अपने-अपने घर आ रहे थे। तभी कुढ़ार क्षेत्र में अचानक ढलान पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे पहले चालक गाड़ी पर नियंत्रण करता वह पलट गई। जिससें गाड़ी में सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज भिजवाया गया।
मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने घनश्याम और राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया था। जबकि अन्य घायलों का उपचार किया गया। लेकिन इनमें महेन्द्र और हरीराम की उपचार के दौरान सुबह मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इनमें राजेन्द्र की 4 माह पहले ही शादी हुई थी।

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए एमपी-युपी के अधिकारियों की बैठक निवाडी जिले की सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ हुई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग

Ravi Sahu

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप बाजपेई के निवास पर किया गया डॉ. गोविंद सिंह का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

पंचायत निर्वाचन हेतु सामग्री वितरण एवं जमा करने हेतु लगाये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित

Ravi Sahu

नाम निर्देशन पत्र नियमावली के संबंध में रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

ग्राम भोपालपुरा, जवाहरपुरा में अवैध शराब विक्री पर कार्यवाही की गई

Ravi Sahu

मुख्यालय पर क्राइम एंड क्रमीनल ऑपरेटर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment