Sudarshan Today
upकानपुर देहात

झांसी कानपुर हाईवे पर कार ने महिला को मारी टक्कर महिला की मौत

कानपुर देहात सुदर्शन टुडे शाहनवाज (शानू)

पुखरायां । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाइवे पर बढोली गांव के मोड़ पर हाइवे पार करते समय एक महिला को कार ने जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी लाया गया जहां पर डियुटी पर तैनात डॉ राजवीर ने जांच के बाद मृतक घोषित कर दिया जिसकी सूचना पर चौकी इंचार्ज देव नरायण द्विवेदी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
भोगनीपुर क्षेत्र के गुरुगांव के मुन्नू सचान ने बताया कि ,उनकी चाची उमादेवी सचान (50) पत्नी स्वर्गीय जगत नरायण सचान अपने लड़के जलज सचान के घर कानपुर गई हुई थी ,जहां से वापस मैजिक से अपने गांव आ रही थीं ,झांसी -कानपुर हाइवे पर बढोली गांव के सामने मोड़ पर जैसे ही मैजिक से उतर कर हाइवे पार करने लगी तभी एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे मौके पर ही मौत हो गई ,सचान पर एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी लाया गया जहां पर डियुटी पर तैनात डॉ राजवीर ने जांच के बाद मृतक घोषित कर दिया गया ,वही घर मे जानकारी होने पर कोहराम मच गया सीएचसी से मेमो मिलने पर चौकी इंचार्ज देव नरायण द्विवेदी के द्वारा जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतिका के लड़का जलज बेटी बन्दना और अर्चना का रो रोकर बुरा हाल हो गया ।

Related posts

*प्रतिभा सम्मान समारोह मे प्रतिभाशाली बच्चो को किया सम्मानित*।

Ravi Sahu

कानपुर कांस्टेबल मर्डर केस : सामने आई कातिल प्रेमिका, आलाकत्ल और कपड़े बरामद

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति मैं बरेली जिले से मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष बनी वंशिका अरोड़ा

asmitakushwaha

अखंड हिंदू वाहिनी की बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

ग्राम प्रधान मालामाल ग्रामीण बेहाल

Ravi Sahu

कानपुर देहात रिंद नदी में मिला सिर विहीन किशोर का शव नहीं हुई पहचान 

Ravi Sahu

Leave a Comment