Sudarshan Today
मंडला

लूट के आरोपी पकड़े गए,नैनपुर पुलिस को मिली सफलता

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक बालाघाट जोन आशुतोष राय के निर्देशन में मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर,अनुभाग नैनपुर एसडीओपी सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के प्रयासो से नैनपुर में विगत दिनों हुई लूट के आरोपी पकड़े गए। लूट के आरोपी पकड़ने में पुलिस ने कई टीम बनाई थी मौके पर मिले प्रमाण और सी सी टी वी के आधार पर नैनपुर पुलिस चंद दिनों में आरोपी के घर जा धमकी और दोनों को उठा लिया थाने से चन्द कदम दूर हुई घटना से पुलिस की भी सास फूल गई थी और पुलिस की छवि पर भी असर पड़ा था पुलिस ने लूट की पूरी रकम बरामद कर ली है और अन्य लूट के बारे में पूछ ताछ कर रही है। ये आरोपी आपस में मामा भांजा बताए गए है और जबलपुर में निर्माण काम में लगे थे काम छुटने पर अपराध की दिशा में मुड गए और सेंटल बैंक में जा धमके जहा पीड़ित मनु लाल भंवारे पिता कुनतु लाल भांवरे ग्राम मक्के निवासी थाना क्षेत्र नैनपुर जो की 60000 हजार रुपए निकाल रहा था तभी निकालते देख लिया और बैंक से उसके पीछे लग गए और थाने के बाजू से बने शौचालय के सामने से बैग छीन के मंडला सड़क मार्ग पर भाग गए जिसकी पता साजी पुलिस ने तत्परता से की थाना प्रभारी श्री जनक सिंह रावत ने इस अंधी लूट को पकडने में दिन रात एक किया और टीम भावना से सफलता भी हासिल हुई। दोनो में एक आरोपी मुगदरा मंजीत पिता मेघ सिंग ठाकुर उम्र 28 थाना बम्हनी बंजर और शिवम पिता छत्रर सिंह 23 वार्ड न 37 डीलोरा थाना कोतवाली जिला सतना है जो मामा मंजीत और शिवम भांजा है लूट के बाद आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राम मुगदरा गए थे। आरोपी पर अपराध क्रमांक 245/2022 धारा 392 के तहत मामला कायम किया गया है। कब्जे से बजाज वाहन जप्त किया गया है दोनो आरोपी इंजीनियर की पढ़ाई किये है। कार्यवाही में एस आई बलवंत टेकाम,मानिक पटले,निधि नेमा,दुर्गा बिसेन,राजेश सेव इकार,अजीत, दुर्गेश, पेंयत,कृष्ण कुमार,प्यार सिंह ,प्रतिभा,स्नेहलता, सुरचंद की भूमिका रही।

Related posts

सूर्यकुण्ड धाम में मनाई गई रंगपंचमी

Ravi Sahu

जस्टिस तन्खा मेमोरियल के दिव्यांग बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे मारी बाजी पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत एवं संतोषजनक रहा

Ravi Sahu

तेंदूपत्ता फड़मुंसियों की मांगों को आम आदमी पार्टी मंडला ने दिया समर्थन

Ravi Sahu

विकास खण्ड स्तरीय समारोह मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मोहगाँव की बैठक 

Ravi Sahu

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मोहगाँव में प्रारंभ

Ravi Sahu

शासकीय उद्यान सिझौरा से बी. एल. खरे हुए सेवानिवृत्त उद्यान परिसर में हुआ भव्य विदाई समारोह का आयोजन

asmitakushwaha

Leave a Comment