Sudarshan Today
मंडला

मंडला जिले के बिछिया विकासखंड का अजीबोगरीब मामला सरपंच पद के उम्मीदवार के ससुराल मे शौचालय ना होने के कारण हुआ फार्म रिजेक्ट

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास बिछिया के ग्राम पंचायत आमा डोंगरी का मामला सामने आया जहां सरपंच पद के प्रत्याशी राजेंद्र उइके ने बताया कि मैंने सरपंच पद हेतु फॉर्म दाखिल किया था पर मेरा फॉर्म है इसलिए मैडम के द्वारा निरस्त कर दिया गया कारण पूछने पर मुझे बताया गया कि तुम्हारे यहां शौचालय नहीं जबकि मेरे घर में शौचालय बना हुआ है कुछ आपत्ती कर्ताओं के द्वारा आपत्ति लगाकर मेरा फार्म रिजेक्ट करा दिया गया जबकि मेरे ससुराल में शौचालय का काम चल रहा है, मेरे ससुराल में शौचालय ना होने के कारण मेरा फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है इस मामले को लेकर मंडला कलेक्टर मैडम को भी अवगत कराया गया तो उन्होंने इस विषय को लेकर एस.डी.एम मैडम के पास भेज दिया पर एस.डी.एम मैडम के द्वारा बोला गया कि रिजेक्ट हो गया तो हो गया उस पर कोई सुधार नहीं होगा जबकि हमारे पास शौचालय होने का प्रमाण पत्र पंचायत के द्वारा दिया गया था उसको भी एस.डी.एम. मैडम ने देखने से इंकार कर दिया, ग्रामीणों के साथ प्रत्याशी दिन भर यहाँ से बहाँ भटकते रहे पर इनकी सुनने वाला कोई नहीं है,जब के मंडला आदिवासी बहुल जिला होने के कारण यहां पर आदिवासियों के शोषण के मामले आए दिन आते रहते हैं, इसी जिले से दो-दो सांसद आदिवासी समाज से ही आते हैं फिर भी इनकी सुध लेने वाला यहाँ कोई नहीं है।

Related posts

अवैधानिक मत्स्य विक्रय की जाँच एवं निरीक्षण

Ravi Sahu

मोहगांव में गोवर्धन पूजा के कृतज्ञता प्रकृति के कृतज्ञता का महोत्सव का लाइव प्रसारण मुख्यमंत्री का देखा गया*

Ravi Sahu

विकास खंड मोहगाँव के ग्राम मलवाथर में पेयजल की भारी संकट जिला प्रशासन ग्रामीण जनों की पेयजल समस्या पर विशेष ध्यान देवें

Ravi Sahu

सड़क हादसा तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला

asmitakushwaha

मंडला जिले में राशि ने प्राप्त किया प्रथम स्थान 

Ravi Sahu

कार्यों में मानक स्तर एवं समय सीमा का ध्यान रखें – डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

Leave a Comment