Sudarshan Today
upकानपुर देहात

राजपुर पीएचसी में वार्ड बॉय की पत्नी ने सफाई कर्मी की मारपीट से क्षुब्ध हो कर घर मे फांसी लगाकर की आत्माहत्या कानपुर देहात

सुदर्शन टुडे शाहनवाज खान रिपोर्ट

 

राजपुर । राजपुर पीएचसी में तैनात वार्ड बाॅय की पत्नी का शव शनिवार को पीएचसी परिसर में बने आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में फासी के फंदे पर झूलता मिला l सूचना पर पहुची पुलिस व फांरेसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए वार्ड बाॅय ने पीएचसी के सफाई कर्मी पर पत्नी से शारीरिक शोषण के बाद मारपीट करने से आहत होकर जान देने का आरोप लगाया है l
मंगलपुर थाना क्षेत्र के नेपलापुर गाँव निवासी राम सिहं राजपुर पीएचसी में वार्ड बाॅय है l वह अपनी पत्नी प्रियंका (32) व पुत्रियों ईशा (9) व गुनगुन (3) के साथ पीएचसी में बने आवास में रहता है l प्रियंका का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से झूलता मिलने से हडकंप मच गया l सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज राधे सिंह ने फांरेसिक टीम बुलाकर शव को नीचा उतारा टीम ने साक्ष्य जुटाए l वार्ड बाॅय ने पुलिस को बताया कि पीएचसी में तैनात सफाई कर्मी संजय उर्फ चिंटू का पत्नी से कई महीनों से अफेयर चल रहा था l पत्नी प्रियंका दो माह के गर्भ से थी l संजय कई दिनों से मेरी पत्नी प्रियंका से गर्भपात के लिए दबाव बना रहा था l शुक्रवार देर शाम संजय उर्फ चिंटू ने प्रियंका से गर्भपात की बात कही जिस पर दोनों में झगड़ा हो गया l इस बात से खफा होकर संजय व उसके छोटे भाई आकाश उर्फ भोंदे ने प्रियंका से मारपीट करने लगे बचाने दौडे राम सिहं को भी दोनों भाइयों ने जमकर पीटा l मारपीट के बाद वह अपनी पत्नी प्रियंका के साथ थाना में शिकायत दर्ज कराने गया दफ्तर के मुंशी ने सुबह थाना आने की बात कहकर टाल दिया l इधर मारपीट से दुखी होकर प्रियंका ने शनिवार को तडके सुबह कमरे में फासी लगाकर जान देे दी l चौकी इंचार्ज राधे सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l

पुलिस कार्यवाही करती तो बच जाती पत्नी की जान
राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड बाॅय रामसिंह का कहना है कि सफाई कर्मी संजय उर्फ चिंटू काफी समय से शारीरिक शोषण कर रहा था पत्नी प्रियंका गर्भवती होने पर संजय लगातार गर्भपात का दबाव बना रहा है शुक्रवार को संजय ने अपने भाई आकाश के साथ मिलकर मारपीट के बाद वह पत्नी के साथ रिपोर्ट लिखाने थाना गया था मुंशी ने सुबह आने की बात कहकर टाल दिया पत्नी दो माह के गर्भ से थी पुलिस कार्यवाही न होने से हताश होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली l वार्ड बाॅय का कहना है कि वह बीमारी के चलते शरीर से कमजोर होने से वह किसी भी फसाद से डरता था। सफाई कर्मी इसी बात का फायदा उठाकर दबंगई दिखाता था l मामले में थानाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने बताया कि मारपीट के बाद दोनों पक्षो की थाना आने की जानकारी मिली थी बगैर तहरीर दिये दोनों पक्ष वापस लौट गये थे l तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी l

Related posts

भारतीय समानता पार्टी का गठन

Ravi Sahu

त्योहारों को देखते हुए पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

Ravi Sahu

कानपुर कांस्टेबल मर्डर केस : सामने आई कातिल प्रेमिका, आलाकत्ल और कपड़े बरामद

Ravi Sahu

जिला अस्पताल के शव वाहन पर चोरों ने किया हाथ साफ,पुलिस वाहन की तलाश में जुटी

Ravi Sahu

डिंपल को जिताने का संकल्प लेकर निकले कन्हैया निषाद कुशीनगर से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर जाएंगे मैनपुरी

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने की तैयारी बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment