Sudarshan Today
up

चंचलमन

चंचलमन

मेरे मन के शांत पड़े गलियारों में
कुछ उथल-पुथल हो रही है मेरे विचारों में
वो रहता है मेरे हर एक भावो में
अब चलने से ना डरती हूं अंगारों में
मेरे मन के शांत पड़े गलियारो मे
हंसना रोना भी साथ-साथ अब होता है
मिलने को बेचैन सदा दिल रहता है
कहीं भी हो पर पास हमेशा रहता है
मन मेरा हर पल उसकी बातें करता है
मेरे मन के शांत पड़े गलियारों में
कोयल की कूक नहीं मुझे अब भाती है
पक्षी के कलरव से गुस्सा आती है
मन की उड़ान जाने कहां ले जाती है
मेरे मन के शांत बड़े गलियारों में
घर में रहकर दूर देश ले जाता है
अभी यहां तो कभी वहां भटकाता है
मन मेरा दुनिया भर की सैर कराता है
एक जगह स्थिर नहीं रह पाता है
मेरे मन के शांत पड़े गलियारों में

सीमा त्रिपाठी लालगंज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

Related posts

नगर पंचायत क्षेत्र के प्रतिदिन जमा होने वाले कचरे के प्रबंधन को लेकर आदर्श नगर पंचायत प्रशासन सिकंदरपुर लापरवाह बना हुआ

Ravi Sahu

जिला अस्पताल के शव वाहन पर चोरों ने किया हाथ साफ,पुलिस वाहन की तलाश में जुटी

Ravi Sahu

मथुरा जन्मभूमि ईदगाह मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सहारनीय पंडित दिनेश शर्मा ।

Ravi Sahu

कानपुर: सचेंडी में चार साल की बच्ची संग हैवानियत, घर के बाहर सो रही थी मासूम

Ravi Sahu

शाहाबाद बस स्टैंड पर भंडारा एवं प्रसाद वितरण करने का सौभाग्य मिला:आलोक मिश्र

Ravi Sahu

चालक को झपकी आ जाने की वजह से कार पेड़ से टकरा गई

Ravi Sahu

Leave a Comment