Sudarshan Today
upबलिया

नगर पंचायत क्षेत्र के प्रतिदिन जमा होने वाले कचरे के प्रबंधन को लेकर आदर्श नगर पंचायत प्रशासन सिकंदरपुर लापरवाह बना हुआ

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह राजपूत की रिपोर्ट

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र से प्रतिदिन जमा होने वालें कचरें के प्रबंधन को लेकर आदर्श नगर पंचायत प्रशासन सिकन्दरपुर लापरवाह बना हुआ है। नपं क्षेत्र का कचरा नगर के आम लोगों के लिए मुसीबतों तथा बीमारियों को फैलाने का सबब बना हुआ हैं। नगर पंचायत की ओर से मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे से चंद कदम की दूरी पर बलिया मार्ग स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास लगभग 10 कट्ठा जमीन पर गीला कचरा व सूखा कचरा एक साथ फेंक कर उसमें आग भी लगाई जा रही है। कचरे के लगातार चौबीसों घंटे जलने से आसपास के लोगों की आंखों में जलन व खुजली हो रही है। हालात यें हैं कि कूड़े के दुर्गंध व धुएं की वजह से आसपास रहनेवाले लोगों का सांस लेना मुश्किल है। नगर पंचायत और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी इस मामले में बेपरवाह व बेख़बर बनें हुए हैं। विदित हो कि जनपद में वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए पूर्व मे जिलाधिकारी द्वारा समस्त पालिका, पंचायत और अन्य विभागीय अफसरों को कूड़ा इधर उधर ना फेकने व कूड़े को ना जलाने के सख्त निर्देश दिए थे। इसके वावजूद भी समूचे नगर के कूड़े को निस्तारित करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन सिकन्दरपुर के पास अभी तत्काल कोई ठोस व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। नगर के मोहल्लों से निकलने वाला कचरा स्थानीय नगर पंचायत द्वारा नगर के विभिन्न सड़कों के किनारे व खाली प्लाटों में गिराया जाता है। ऐसे में, यहां कूड़ा डालकर सफाई कर्मचारी इसमें आग भी लगा देते हैं। कचरे के सड़ने और जलने से उठने वाली जहरीले धुएं के कारण नगर के लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, जबकि इन मार्गों से हजारों की संख्या मे यहां से लोगों का आना जाना लगा रहता है। एक तरफ प्रदेश सरकार पराली जलाने पर किसानों को नोटिस भेजकर जुर्माना वसूल कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। इससे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को जमकर पलीता लग रहा है। गली मोहल्ले से सफाई कर्मचारी कूड़ा एकत्र कर ट्रैक्टर से नगर के समीप सड़कों पर गिरा देते हैं। वहीं इस कचरे को जलाकर नगर मे प्रदूषण का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में जब आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर की ईओ सीमा राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कचरा जलाने को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है। हमारे तरफ से बार-बार यह निर्देश दिया जाता है कि कचरे को ना जलाया जाए। इसके बावजूद भी अगर कहीं कचरा जलाया जा रहा है तो इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

घाटमपुर में गश्त करते रहे एसपी साहब सराफा व्यापारी से लाखों लूट ले गए बे कौफ चोर,,

asmitakushwaha

महावीर झंडोत्सव के तहत बुधवार को नगर के माना पुर से लक्ष्मण अखाड़ा का जूलूस 

asmitakushwaha

पतारा में हुआ बड़ा हादसा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त

asmitakushwaha

घाटमपुर साढ़ में तीन दुकानों में चोरी से गुस्साए दुकानदारों ने बेंच रखकर लगाया जाम, पुलिस ने समझाकर खुलवाया

Ravi Sahu

पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं-मानू पंडित।

Ravi Sahu

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज पहुंचे कर्नाटक से लाए गए 4 हाथी

Ravi Sahu

Leave a Comment