Sudarshan Today
जबलपुर

अच्छी शिक्षा और संस्कार,

इन पर है सभी का अधिकार।

जबलपुर से सौरव मिश्रा की रिपोर्ट

जबलपुर अध्ययन सामग्री पाकर खिल उठे मासूम बच्चों के चेहरे।

संकल्प संगठित परिवार के द्वारा बछिलापुर गांव में जरूरतमंद बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया।

संकल्प संगठित परिवार की जिला प्रमुख, लेखा गुप्ता जी ने बच्चो को समझाया कि लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षित होना बहुत जरूरी है, शिक्षा दोनो का सामान अधिकार है। इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण स्कूल बंद चल रहे है। इसलिए आप सभी बच्चे घर पर अध्ययन जारी रखें, कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह जाए। कहा की विगत वर्षो से संस्था के द्वारा समाज हित के कार्य किए जा रहे है, और आगे भी होते रहेंगे।

इस मौके पर संकल्प संगठित परिवार की डारेक्टर प्रिया यादव जी ने बताया कि शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है, शिक्षा ही जीवन है। शिक्षा के बिना यह जीवन बिलकुल ही अधूरा है। शिक्षा वह साधन है, जो व्यक्ति को सफल और महान दोनो बनाता है हमारी संस्था बच्चो के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम पहले भी आयोजित कर चुकी है, और आगे भी करते रहेंगे। ताकि बच्चो के भविष्य को सुधारा जा सके जिससे हमारे देश का हर बच्चा शिक्षित हो सके। सामाजिक उत्थान के लिए जरूरी है, की भारत का एक एक बच्चा शिक्षित बने और समाज व देश के काम आए

इस मौके पर संकल्प संगठित परिवार से गुड्डी वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, राहुल वर्मा, उत्तम गुप्ता, मृगांक वर्मा जी सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

महापौर प्रत्यासी डॉ जितेंद्र जमादार जी का हाईकोर्ट एवम जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क

Ravi Sahu

RDVV छात्रों का तृतीय योग शिविर शुभारंभ

Ravi Sahu

महाकौशल सेवा भारती संस्था के कार्यकर्ता द्वारा असहाय विकलांग को अस्पताल में भर्ती कराकर कराया जा रहा इलाज

Ravi Sahu

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया रोड शो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह

Ravi Sahu

इंडियन ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव मुकेश साहू 5 डान ब्लैक बेल्ट से हुए सम्मानित

Ravi Sahu

अंतर शालेय जिला स्तरीय मिनी बॉलीबाल एवं कुराश प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने सी.एम.राइज स्कूल के विधार्थी

Ravi Sahu

Leave a Comment