Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

फिर सुलगने लगे घर घर मिट्टी के चूल्हे गैस के दाम बढ़ने से मजबूर है चूल्हा फूकने को

सुदर्शन टुडे संवाददाता छत्रपाल मरावी

कहते हैं लोहे का स्वाद लोहार से मत पूछो बल्कि उस घोड़े से पूछो जिसके मुंह में लगाम लगी है ठीक उसी तरह महंगाई का स्वाद सियासत से मत पूछो बल्कि उस जनता से पूछो जिनके लिए दाल रोटी खाना मुश्किल हो गया है और उसकी जेब महंगाई से जल रही है देश में बढ़ती महंगाई से अब लोगों को पसीने छुटने लगे हैं और परेशान होकर लोग अब सरकार पर ठीकरा फोड़ रहे है, लेकिन सरकार है कि लोगों की आए तक नहीं सुन पा रही है क्या महंगाई जनता के जीवन का हिस्सा बन चुकी है या फिर सरकार मानती है कि लोगों की आमदनी बढ़ गई और वह महंगाई का भोज उठा सकती है या जनता महंगाई के साथ जीना सीख लिया है ? या केंद्र व प्रदेश सरकार कुछ सुनना पसंद नहीं कर रही है ।
वर्तमान में पेट्रोल डीजल से लेकर खाद्यान्न सामग्री तक के दाम आसमान छू रहे है लेकिन सियासत मैं सन्नाटा पसरा हुआ है । रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ती ही जा रहे हैं जिसकी कीमत हजार रूपए के करीब पहुंच गई है आखिरकार बढ़ती महंगाई को लेकर हाहाकर मची जनता झेल रही है । क्या सत्ता मैं काबिल भाजपा सरकार उन तीन बंदरों की तरह बन चुकी है जो ना तो कुछ कहना जरूरी समझती है ना कुछ सुनना और ही कुछ देखना । वर्ष 2012 में एक समय ऐसा भी आया था कि जब कांग्रेस ने महंगाई पर भारत तक बंद करवा दिया गया था लेकिन आज जनता पर महंगाई की लाठी पड़ रही है । लेकिन कहीं से कोई आवाज नहीं आ रही है ।

पेट्रोल डीजल के साथ साथ सब्जी दाल आटा खाद बीज खाद्यान्न तेल सरसों तेल अलावा रसोई गैस तक के दाम भी बढ़ गए हैं ऐसे में गरीब वर्ग का तब का रसोई गैस खत्म होने पर दोबारा गैस नहीं भरा पा रहे है । जिसके चलते सरकार के प्रति उनका ना सिर्फ आक्रोश बढ़ रहा है बल्कि खाना बनाने में भी उन्हें दिक्कततो का सामना करना पड़ रहा है लोगों अब रसोई गैस के सपने छोड़ जंगल से लकड़ी लाकर जलाने को मजबूर हो चुके है।
शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक लोग गैस की दाम बढ़ने से चिंतित है महिलाओं का कहना है कि वर्तमान समय में गैस के दाम हजार रुपए के करीब पहुंच चुका है जिसे भरवाने में अब घर के मुखिया पसीना छूट रहा है रोजाना मेहनत मजदूरी कर दो सो रुपए कमाने वाला आदमी बढ़ती महंगाई के इस दौर में घर कैसे चलाएगा सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं खाने का तेल महंगा हो गया है बिजली बिल तक बढ़कर चढ़कर आ रही है ऐसे में रसोई गैस भी महंगी होती जा रही है यदि गैस भराने मैं ही कैसी सारी मजदूरी लूटा देंगे तो अन्य खर्च पर घर कैसे चलाएंगे

जिले की वनांचल क्षेत्र में भी हालात कुछ बिगड़ने लगे है उज्जवल योजना से मिला गैस सिलेंडर तो खूब जलाया लेकिन अब के खत्म होने के बाद पुनः चूल्हा चला कर खाना पक्का रहे है और कुछ इसकी जंगल से लकड़ी लाने को मजबूर हो चुके है । इधर शहरी क्षेत्र में भी रसोई गैस के साथ टाल व डीपो की लकड़ियां महंगी हो गई है अब लोगों की मांग है कि सरकार अब महंगाई पर नकेल कसे ताकि गरीब वर्ग के लोग भी रसोई गैस में भोजन पक्का सके और लोग भी सुकून जिंदगी जी सकें और लोग रसोई गैस में भोजन पक्का सकें ।

Related posts

पुलिस द्वारा गुरुनानक जयंती पर राजपुर गुरुद्वारा में आयोजित भंण्डारे में आने वाले लोगो को नशा नही करने के संबंध में जागरुक किया गया।

Ravi Sahu

बंडोल पुलिस की त्वरित कार्यवाही पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी करने वाले आरोपियो को भेजा गया जेल

Ravi Sahu

निवेदन से नहीं बनी बात तो गेट पर ताला जड़कर खुद धरने पर बैठे विद्यार्थी 

Ravi Sahu

नगर आगमन पर कसरावद वविधायक सचिन यादव का किया स्वागत

Ravi Sahu

आज दिनाँक 24/21/2022 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मेघा तिवारी एसडीएम सबलगढ़ द्वारा अलखिया खोह स्थित वृद्धाआश्रम की भूमि जिस पर अतिक्रमण हो रहा था

Ravi Sahu

नौतपा इस बार भी खूब तपेंगे

asmitakushwaha

Leave a Comment