Sudarshan Today
निवाडी

सागर कमिश्नर ने निवाड़ी जनपद के सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं आर ई एस के सब इंजीनियर आरके जैन को किया निलंबित

मनरेगा के निर्माण कार्यों में अनियमितताएं भ्रष्टाचार को लेकर निवाड़ी के तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के प्रतिवेदन पर किया निलंबित

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – मध्य प्रदेश के नवगठित जिले निवाड़ी में लगातार भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की शिकायतों के चलते जिले के तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों एवं अनियमितता करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसमें तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी में जनपद पंचायत निवाड़ी में 297 निर्माण कार्य 11 करोड़ के निर्माण कार्यों बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर स्वीकृति आदेश दिए जाने की अनुमति एवं शासन के नियमों के विपरीत भुगतान किए जाने की शिकायत पर जिले के कलेक्टर ने जांच उपरांत सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं उपयंत्री आरके जैन का प्रतिवेदन सागर संभाग कमिश्नर को निलंबन हेतु भेजा था जिस पर सागर संभाग कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला ने निवाड़ी जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं आर्यस के उप यंत्री आरके जैन को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया इसके पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने प्रभाकर दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद पंचायत निवाड़ी एवं राजेश सोनी उपयंत्री वाटरसेड की संविदा सेवा समाप्त की गई मालूम हो कि जनपद पंचायत की स्थिति को जनपद पंचायत निवाड़ी सीईओ द्वारा 16 दिसम्बर 2021 द्वारा कलेक्टर जिला निवाड़ी को अवगत कराया कि अनुग्रह सिंह, सहायक यंत्री मनरेगा, जनपद पंचायत निवाड़ी ने शासन के निर्देशों एवं मनरेगा योजना के विपरीत जाकर ग्राम पंचायतों में 501.63 लाख रुपए के 131 पक्के कार्य उनकी जानकारी के बिना प्रारम्भ कराए हैं। सभी कार्य अन्य मद की राशि व मनरेगा की राशि से कराए जाने के कारण अभिसरण की श्रेणी में आते हैं। अभिसरण कार्यों की स्वीकृति कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) द्वारा प्रदान की जाती है, किन्तु किसी भी कार्य की स्वीकृति कलेक्टर से प्राप्त नहीं की गई है। वर्तमान में जनपद पंचायत निवाड़ी का मजदूरी और सामग्री का अनुपात 4258 है जिसका पालन नहीं किया गया है। सभी कार्य अनुग्रह सिंह, सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पंचायत निवाड़ी द्वारा अपने स्तर से स्वीकृत किए जाने का मामला था।

Related posts

पृथ्वीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण दौड़ आयोजित

Ravi Sahu

महिला वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष ने किया आंगनवाड़ी केद्रों का निरीक्षण

Ravi Sahu

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हुआ पुनर्मतदान

Ravi Sahu

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप बाजपेई के निवास पर किया गया डॉ. गोविंद सिंह का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

राहुल सिंह यादव को जल संसाधन एवम् सिचाई विभाग की समिति का सभापति नियुक्त होने पर दी बधाई 

Ravi Sahu

ओरछा के वार्ड क्रमांक 5 में पार्षद का चुनाव लड़ रहे हिरदेश राय के लिए फिल्मी कलाकारों ने की अपील

asmitakushwaha

Leave a Comment