Sudarshan Today
khargon

संबंल योजना को परिमार्जित कर मुख्यमंत्री जनकलयाण संबंल 2.0 योजना हुई प्रारंभ

सुदर्शन टूडे के लिए खरगोन से संवादाता शाहिद खान की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 मई सोमवार को असंगठित श्रमिकों की समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके हित संरक्षण के उद्देश्य से संबंल योजना को परिमार्जित कर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल 2.0 योजना 2022 लागू करने का निर्णय लिया है। जो संपूर्ण प्रदेश में 16 मई 2022 से प्रभावशिल होगी। असंगठित श्रमिक की श्रेणी में वह व्यक्ति सम्मिलित किया जाएगा जो नौकरी, स्वरोजगार, घरों में नियोजन, वेतन हेतु कार्य, तेन्दुपत्ता संग्रहण कार्य अथवा किसी ऐसे कार्य में नियोजित हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से हो या प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हो एवं जिसे भविष्य निधि कर्मचारी राज्य बीमा योजना, ग्रेच्युटी आदि सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त नहीं होता हो। साथ ही वह अथवा पत्नी/पति जैसी भी स्थिति हो के पास 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि नहीं हो, शासकीय सेवा में नहीं हो एवं आयकर दाता नहीं हो। पंजीयन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन होगी। समस्त आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया से एमपी ऑनलाईन या लोकसेवा केन्द्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किए जाएंगे। जिसकी तत्काल पोर्टल पर जनरेटेड रसीद आवेदक को प्राप्त होगी।

Related posts

मानव मात्र की निस्वार्थ सेवा करने वाले तथा मानव अधिकारों के लिए लड़ने वाले भारत के सबसे बड़े संघ मानवाधिकार सहायता संघ भारत के द्वारा प्रदेश स्तर मानवता सम्मान समारोह का इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजन किया गया*

Ravi Sahu

मुरुम का अवैध उत्खनन करते 2 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर ट्राली धराये

Ravi Sahu

नव वर्ष के शुभ अवसर पर यूथ जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी झिरनिया तहसील मीडिया संघ द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अवार्ड से पुलिस थाना चैनपुर झिरनिया को सम्मानित किया

Ravi Sahu

1 जुलाई से करना होगा कपड़े की थैली का उपयोग

Ravi Sahu

*निमाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा तिरंगा खरगोन में होगा

Ravi Sahu

जीवन अनमोल है मन भर जीयें, खुशहाली व आनंदित होकर जीयें

Ravi Sahu

Leave a Comment