Sudarshan Today
BURAHANPUR

गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर शीतल पेयजल, छाया की व्यवस्था रखी जायें

– जिला निर्वाचन अधिकारी

कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकरियों से की चर्चा  

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर/24 अप्रैल, 2024/- गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल की व्यवस्था रहें। मतदान केन्द्र में बीएलओ की बैठक व्यवस्था, मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया एवं टेंट की व्यवस्था की जायें। मतदान केन्द्रों पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदाता संख्या, मतदान की तिथि और समय सहित अन्य जानकारी प्रदर्शित की जायें। यह निर्देश आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये।

उन्होंने दोनों एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। लोकसभा आम निर्वाचन के तहत 12 मई, 2024 दिन रविवार को निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर (डाईट) से किया जायेगा। इस हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने सामग्री वितरण स्थल पर गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडे पानी की व्यवस्था, छाया, कूलर, बैठक व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था, साउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि भोजन भी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मेन्यू निर्धारित किया जायें। कलेक्टर ने बैठक में समस्त नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए, निर्वाचन संबंधी सौंपे गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की।

कलेक्टर-एसपी ने सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर सुश्री मित्तल एवं एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार ने निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल का जायजा लिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाईट कॉलेज बहादरपुर में सामग्री वितरण एवं प्राप्ति की संपूर्ण तैयारियाँ निर्धारित समय से कर ली जायें। परिसर एवं कक्षों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। परिसर में समतलीकरण करने, सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में रखने तथा सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के दिन शीतल पेयजल, पानी के टेंकर एवं ठण्डे पानी के लिए बर्फ की सिल्लियां रखने के निर्देश नगर निगम एवं पीएचई विभाग को दिये। उन्होंने सभी कक्षों का बारी-बारी से जायजा लिया। बहादरपुर स्थित छात्रावासों में बाहर से आने वाले निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों के रूकने हेतु व्यवस्था के उद्देश्य से कक्षों का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि, संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जायें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन व्यवस्थित रूप से करें

Ravi Sahu

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक 4 साल के मासूम को बनाया अपना शिकार

Ravi Sahu

समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत 24 फरवरी को अयोजित की जाएगी लोक अदालत —आयुक्त 

Ravi Sahu

नशे का व्यापार मानवता के प्रति अक्षम्य अपराध है – डॉ मनोज अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर में नशामुक्ति जागरूकता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

शहंशाह बाबा का 415वा संदल निकाला, उर्स में 10 हजार से अधिक लोग

Ravi Sahu

6 माह में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन से मुक्त रखे -ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित

Ravi Sahu

Leave a Comment