Sudarshan Today
Other

किस्को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक देशी कट्टा के साथ एक को किया गिरफ्तार

 हत्या के मामले में छः माह पहले ही जेल से बाहर आया था युवक
शकील अहमद। किस्को

लोहरदगा: किस्को थाना पुलिस ने सोमवार की रात्रि में छापेमारी दल गठन कर एक देशी कट्टा बरामद करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की। किस्को थाना प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारीस बिन जमां के दिशा निर्देश पर छापामारी करते हुए थाना क्षेत्र के हुटाप गांव से एक युवक के पास से अवैध देशी कट्टा बरामद किया। साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान हुटाप निवासी 30 वर्षीय अर्जुन यादव उर्फ कुनु पिता सुगम्बर के रूप में हुई है। युवक एक वर्ष पूर्व पाखर के एक युवक की हत्या के मामले में छः माह पहले ही जेल से बाहर आया था। मिली जानकारी के अनुसार किस्को थाना प्रभारी को एक युवक अपने पास देशी कट्टा लेकर घूमनी की सूचना मिली। जिसके बाद गठित टीम हुटाप पहुंचने पर युवक पुलिस देखर भगाने लगा। जिसे छापामारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी के अलावे एसआई महेंद्र यादव, एसआई प्रकाश कुमार, देंवेंद्र हांसदा, हवलदार नागेंद्र दीक्षित, आरक्षी डोना सिरका, विकास कुमार सिंह, शिवनाथ, गृहरक्षक चालक जफीर अंसारी के सहयोग से कट्टा के साथ पकड़ा गया। औऱ किस्को थाना लगाया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। जिसमें कांड संख्या 11/2024 दिनांक 22 अप्रैल 2024, धारा 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। वहीं गिरफ्तार युवक को मंगलवार को मेडिकल जांच कराते हुए किस्को थाना प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए युवक को लोहरदगा न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही का मामला

Ravi Sahu

छात्रा द्रौपदी धुर्वे के घर पहुँचे विधायक नारायण सिंह पट्टा, छात्रा को दी बधाई

Ravi Sahu

टवेरा वाहन और पिकअप में हुई टक्कर 8 घायल

Ravi Sahu

प्राथमिक साख सहकारी समिति के बकाए दार कृषको से प्रबंधकों के द्वारा की जा रही है वसूली

Ravi Sahu

एपीसी अशोक इवने ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, जन शिक्षा केंद्र धाबा में की समीक्षा। 

Ravi Sahu

शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृण बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना रैपुरा पुलिस द्वारा ग्राम भौरी में पैदल गस्त किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment