Sudarshan Today
शहडोल

सौंदर्यीकरण के कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित कराएं, कमिश्नर 

कमिश्नर ने अमरकंटक के सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की

आशीष नामदेव जिला ब्यूरो 

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद की उपस्थिति में मंगलवार को अमरकंटक के सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अनूपपुर श्री आशीष वशिष्ठ, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती निमिषा पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

बैठक में अमरकंटक में किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि अमरकंटक में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ तेजी से पूर्ण कराया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि अमरकंटक में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित कराएं।

 

समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने अमरकंटक नगर के मेला ग्राउण्ड, मां नर्मदा मंदिर परिसर, सोनमूड़ा, रामघाट, माई की बगिया, कपिलधारा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अमरकंटक को पर्यावरणीय और पर्यटन की दृष्टिकोण से नेचुरल ब्यूटी को विकसित करना है।

 

समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने कहा कि अमरकंटक में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अमरकंटक ही नही इसके आसपास के प्राकृतिक सुन्दरता को विकसित करने की आवश्यकता है।

 

बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अमरकंटक क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

बैठक में सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

स्कूल बैग पॉलिसी के तहत विधासागर स्कूल का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पकरिया नेशनल हाईवे मार्ग पर कार एवं बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी।

Ravi Sahu

6 वर्ष से फरार वारंटी राहुल चढ़ा पुलिस हत्थे.

Ravi Sahu

अखंड ब्राह्मण महासभा समिति भारतवर्ष का 8 दिसंबर को मनाया जाएगा स्थापना दिवस,,जिलाध्यक्ष 

Ravi Sahu

माता श्रीमती रामकली देवी नामदेव का निधन अंतिम संस्कार आज

Ravi Sahu

संविधान ने दिया हम सभी को सबसे सशक्त अधिकार-कमिश्नर

Ravi Sahu

Leave a Comment