Sudarshan Today
sarangpur

दिग्विजय सिंह भैंसवामाता मे अष्टमी के अवसर पर करेंगे विशेष पूजा अर्चना

सारंगपुर विधानसभा में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत गांव-गांव में करेगे नुक्कड़ सभा

सारंगपुर /(गोपाल राठौर)

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में स्वयं एव कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने चिरपरिचित अंदाज में जमीनी स्तर पर जनता के बीच पहुंचकर और उनसे जुड़कर सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत आज से (मंगलवार) करने जा रहे है। इसके लिए विस में तीन दिवसीय कार्यक्रम तय किए गए है जिसमें कई गांवो में नुक्कड सभा तो होना ही है साथ में रात्रि विश्राम और भोजन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनके घरो पर ही होगा साथ ही पूर्व सीएम श्रीसिह के द्वारा मां बिजासन धाम भैंसवामाता में अष्टमी के अवसर पर आज तीन घंटे तक रुक कर विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी और बिजासन के दरबार में चल रहे 108 कुंडीय शतचंडी यज्ञ में भी शामिल होकर धर्मलाभ लिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप जैन ने बताया कि श्रीसिंह आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे राजगढ़ से प्रस्थान कर सारंगपुर विधानसभा में पधारेगे और करीब पौने तीन बजे भैंसवामाता के दरबार में पहुंचेगे। इस दौरान करीब तीन घंटो तक भैंसवामातजी मंदिर में पूजा अर्चना एवं यज्ञ में शामिल होंगे। श्रीनागर ने बताया कि उसके बाद श्रीसिंह देवीपुरा, दराना, हराना, पाटक्या, चाटक्या, काल्याखेड़ी से संडावता पहुंचेगे। जहां पर श्रीसिंह आमसभा करेंगे। आमसभा के पश्चात कांग्रेस नेता गिर्राज गुप्ता संडावता के निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।यह रहेगा दूसरे तीन का दौरा कार्यक्रम दूसरे दिन 17 अप्रैल बुधवार को सुबह 10 बजे श्रीसिंह मंूंडला लोधा में नुक्कड़ सभा करेंगे और देवलीमान जांगीर तथा कडलावद में भी श्रीसिंह के द्वारा नुक्कड़ सभा को संबोधित किया जाएगा और फिर दोपहर को भोजन के बाद भ्याना, ब्यावरा मांडू, पाडल्यामाता, गुलावता, मऊ में भी श्रीसिंह की नुक्कड़ सभा होंगी। मऊ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पड़ाना कस्बे में प्रचार के लिए पहुंचेगे और वहां पर भी बड़ी नुक्कड़ सभा का आयोजन कांग्रेसजनों के द्वारा किया जाएगा। इसके बाद वह मगराना, काचरिया पुरोहित होते हुए सारंगपुर शहर स्थित कपिलेश्वर धाम में दर्शन एवं गोशाला का अवलोकन करेंगे। कपिलेश्वर से दर्शन के बाद लोटकर वह नारायणपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल मानव सेवा ट्रस्ट निर्माणाधीन नेत्र चिकित्सालय पहुंचेंगे और अवलोकन करेंगे। नारायणपुर से पचोर शहर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।अंतिम दिन यह रहेंगा कार्यक्रम श्रीजैन ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 18 अप्रैल गुरुवार को श्रीसिंह पचोर में सुबह 9 से 11 बजे तक जनसंपर्क एवं कांग्रेसजनों के साथ संवाद करेंगे और सुबह 11:30 बजे बाबल्दा में नुक्कड़ सभा करने के पश्चात सुल्तानिया, उदनखेड़ी गांव पहुंचेगे और दोपहर में नंदलाल नागर के यह पर भोजन करेंगे। इसके बाद श्रीसिंह पटाडिया धाकड़, आसारेटा से करोंदी पहुंचेंगे जहां आमसभा होंगी। वही से बुढनपुर, टिकोद, लाटाहेड़ी होते हुए शाम साढ़े 6 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Related posts

करणी सेना ने मुख्यमंत्री चौहान का नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुतला दहन किया

Ravi Sahu

समाज को अपनी दैवीय संस्कृति से जोड़ने के सुंदर कार्य कर रहीं हैं ब्रह्माकुमारी बहनें–विधायक कुंवर कोठार ।

Ravi Sahu

नगर रात 9 बजे से सुबह 10 बजे तक रहा कोहरे का आंगोश में

Ravi Sahu

देश का प्रत्येक नागरिक साक्षर होगा जब ही हमारा देश समृद्ध होगा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी

Ravi Sahu

लोधा लोधी लोध किसान महापंचायत कै राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पटेल का पटेल लववंशी का भव्य स्वागत किया

Ravi Sahu

पड़ना मे शादी समारोह से लौट रहे पिता पुत्र,की अज्ञात वाहन कि टक्कर से हुई मौत,

Ravi Sahu

Leave a Comment