Sudarshan Today
MANDLA

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन नारायणगंज ने मनाई विश्वरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जन्म जयंती 

संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर जीएसयू ने लिया शपथ

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट 

मंडला। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक शाखा नारायणगंज के तत्वाधान में विश्व रतन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133 जन्म जयंती भव्य रूप से आयोजन कर रैली के साथ संपन्न की गई। जीएसयू ने कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर जी के तेलचित्र पर गोंगों पूजन के साथ भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर कार्यक्रम को प्रारंभ की इसके बाद क्रमशः अतिथि स्वागत उद्बोधन सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वलपाहार के साथ भव्य रूप से रैली का भी आयोजन किया गया। जोकि थाने चौराहे से होते हुए बस स्टेंड नारायणगंज में रेला पाटा कर एक संदेश भरे गीत में थिकरते हुए संपन्न किया गया।एसटी एससी ओबीसी के मसीहा थे बाबा साहब संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जंयती के अवसर पर मदन कुलस्ते अपने वक्तय में कहा की बाबा साहब भारत के स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद के सुधारों में भी अहम योगदान दिया है. इसके अलावा बाबासाहेब ने भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके जीवन को जानने पर पता चलता है कि भीमराव अंबेडकर अध्ययनशील और कर्मठ व्यक्ति थे. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने अर्थशास्त्र, राजनीति, कानून, दर्शनशास्त्र और समाजशास्त्र का अच्छा ज्ञान प्राप्त किया था.उनको अपने जीवन में अनेक सामाजिक बाधाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपना सारा जीवन पढ़ने-लिखने व ज्ञान हासिल करने में नहीं बिताया. उन्होंने अच्छे वेतन वाले उच्च पदों को ठुकरा दिया, क्योंकि वह अपना जीवन समानता, भाईचारे और मानवता के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने दलित वर्ग के उत्थान के लिए भरसक प्रयास किये।इस दौरान मदन कुलस्ते वरिष्ठ समाजसेवी, संदीप परस्ते जीएसयू अध्यक्ष, सेवा राम पांड्रो, पूरन मरावी, ललिता धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, धन्नू मरावी वरिष्ठ समाजसेवी, धन्नी परस्ते युवा पत्रकार, गर्जन मरावी, पूनम पन्द्राम, दुगेश्वरी, शर्मिला नंदू नरेती, यशवंत सेव कुमार प्रदीप उइके शनिलाल , मिलथेस गीता, एवं जीएसयू समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के कार्यकर्ताओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

कक्षा 3 पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

गाँव-गाँव में विकास यात्राएं

Ravi Sahu

पनिका जाति का बालाघाट में बैठक संपन्न हुआ

Ravi Sahu

योजनाओं को सफल बनाने में सरपंचों का रहता है बड़ा योगदान : शेखावत

Ravi Sahu

वन स्टॉप सेंटर सखी ने चलाया महिला महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय एवं ऑटो स्टेंड में जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

आवासहीनों को पक्का मकान, हर घर तक स्वच्छ पेयजल का लक्ष्य – प्रभारी मंत्री स्वीकृत कार्य 15 दिवस में प्रारंभ कर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment