Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत साम्हर में महिला सचिव की मनमानी से त्रस्त ग्रामीण, हटाने की मांग

ठेकेदार, मेट और सचिव कर रहे हैं शासन की राशि का बंदरबांट: आरोप

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेयए म.पी.हेड

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी ग्राम पंचायत साम्हर के ग्रामीण रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव उर्मिला सैयाम की मनमानी कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। ग्राम पंचायत में ग्रेवल रोड, सीसी रोड, प्रधानमंत्री आवास, चेक डैम, स्टॉप डेम सहित तमाम तरह की संचालित शासकीय योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप पंचगणों ने लगाया है। पंचायत मुख्यालय में नहीं रहती सचिव शहर से आना जाना

पंचों के साथ साथ ग्रामीणों ने बताया कि सचिव पंचायत मुख्यालय में नहीं रहती हैं। डिंडोरी से आना-जाना करती है ग्रामीणों का कहना है कि सचिव मैडम महीने भर में मुश्किल से 4 दिन पंचायत आती है। ग्रामीणों को अपने कार्यों को कराने के लिए डिंडोरी जाना पड़ता है। वह भी मैडम की अगर मर्जी हुई तो वह मुलाकात करती हैं अन्यथा मोबाइल भी बंद कर लेती है। जिससे ग्रामीणों को बैरंग वापस लौट जाना पड़ता है। अधिकारियों से सांठगांठ का आरोप, नहीं होती कार्रवाई

ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम मोहगांव के ग्रामीणों एवं पंचों ने सरपंच एवं सचिव की मनमानी से त्रस्त होकर जनपद पंचायत अमरपुर, जिला पंचायत डिंडोरी और जिला कलेक्टर डिंडोरी के साथ सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायतें की हैं किंतु अधिकारियों की सांठगांठ के चलते आज तक सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत के कार्यों को लेकर सचिव मेडम से बात की जाती है, कोई जानकारी मांगी जाती है तो वह उल्टे ग्रामीणों को फसाने के लिए शिकायत कर उन्हें परेशान करती है। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत भी है

हद दर्जे की मनमानी, स्वीकृति कहीं की निर्माण कहीं और

अभी ताजा मामला पोषक ग्राम मोहगांव का है जहां 14 लाख 99 हजार की लागत से ग्रेवल रोड का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि ग्रेवल रोड की स्वीकृति किसी अन्य स्थान की है और उसे बनाया कहीं और जा रहा है। इतना ही नहीं निर्माणाधीन ग्रेवल रोड में हार्ड मुरूम की जगह लाल मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को और उनके पालतू पशुओं को अत्यधिक परेशानी होगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के अंतर्गत बनने वाली सीसी रोडों में भी हेरफेर कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य कराए जा रहे है। जिसका ग्रामीणजन विरोध कर रहे हैं ।

3 वर्षों से अपूर्ण है सोसाइटी भवन , 5 किलोमीटर दूर से ला रहे हैं राशन

 

इसी तरह ग्राम पंचायत के अंतर्गत सोसाइटी भवन का निर्माण 3 वर्षो से अधर में लटका हुआ है ग्रामीणों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि ग्राम पंचायत की सरपंच सचिव और चहेते ठेकेदारों की मनमानी के कारण कोई भी कार्य नियमानुसार नहीं हो रहा है जिससे अधिकतर योजनाएं आधी अधूरी पड़ी हुई हैं। ग्राम पंचायत में विगत 3 वर्ष पूर्व सोसाइटी भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली थी जिसे ग्राम बिलगांव निवासी कथित ठेकेदार साहू के द्वारा निर्माण कराया जा रहा था वह सोसाइटी भवन आज भी पूरा नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि राशन लेने के लिए उन्हें ग्राम से लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर सोसाइटी जाना पड़ता है जहां से राशन लाने में अत्यधिक परेशानी होती है।

 

ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत में ठेकेदार और मेंट का ही बोलबाला है। पंचायत में महिला सरपंच एवं महिला प्रभारी सचिव पंचायत के अंतर्गत होने वाले लगभग सभी कार्य एक ही ठेकेदार से करवा रही है। जिसका ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया है। किंतु सरपंच सचिव के चहेते होने के कारण उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों की कोई पूछताछ नहीं होती है, जिससे उसके हौसले बुलंद है। ग्राम पंचायत में महिला तथा पुरुष पंचों की कोई पूछ परख नहीं है ना ही उन्हें पंचायत के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की कोई जानकारी दी जाती है। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत जिला पंचायत और जिला प्रशासन से लिखित शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को हटाने तथा पंचायत में शासकीय योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार एवं बंदरबांट को रोकने की मांग की है।

Related posts

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी को मंत्री जी ने दी श्रद्धांजलि ।

asmitakushwaha

खरगोन भारत जोड़ो यात्रा में समाज कल्याण प्रकोष्ठद्वारा राहुल गांधी का अभिनंदन किया

Ravi Sahu

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया औचक निरीक्षण ईको फ्रेण्डली आकर्षक राखियों की सराहना एवं स्टॉल लगाने के दिये निर्देश

Ravi Sahu

विश्वविद्यालय की हैण्डवाल टीम में हुआ चयन

Ravi Sahu

खेत में बंद बोरे में मिली महिला की लाश क्षत विक्षप्त होने से नहीं हुई पहचान,बरेली क्षेत्र में फैली सनसनी,खैरी गांव का मामला

Ravi Sahu

खरगोन जिले के रतनपुरमे 328 रोगियों का स्वास्थ परिक्षण कर आयुर्वेद औषधि का किया वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment