Sudarshan Today
amlaMANDLAमध्य प्रदेश

सुगम खेल उत्सव में दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया गया

इनडोर स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में गुरूवार को इनडोर स्टेडियम मंडला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुगम खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता महत्वपूर्ण रही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सुगम खेल उत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें पिट्टू, कुर्सी दौड़, कोनस थ्रो, डिब्ब बाल, मेडिशन बॉल थ्रो, सेव बॉल जैसे खेल आयोजित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुगम खेल उत्सव कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं ने 19 अपै्रल 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य आरडी कॉलेज डॉ. बिजेन्द्र चौरसिया, उप संचालक कृषि मधु अली, सहायक संचालक रोहित बड़कुल, प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पांडे सहित संबंधित उपस्थित रहे।

*ये हुए सम्मानित*

सुगम खेल उत्सव कार्यक्रम में पिट्टू प्रतियोगिता में हरिओम को प्रथम, आदित्य ताम्ब्रकार को द्वितीय, मंयक यादव एवं गोपाल पंचेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोनस थ्रो प्रतियोगिता में हरिओम यादव को प्रथम, सोनू लाल को द्वितीय, संदीप श्रीवास तृतीय स्थान पर रहे। मेडिशन बॉल थ्रो प्रतियोगिता में हर्ष गुमस्ता को प्रथम, विनोद साहू को द्वितीय, ईशांत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डिब्ब बॉल प्रतियोगिता में सुब्रा मिश्रा को प्रथम, हरिओम द्वितीय स्थान पर रहे। सेव बॉल प्रतियोगिता में विनीत कुमार नंदा को प्रथम, हर्ष यादव को द्वितीय स्थान मिला। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में गुलाब सिंह नेताम को प्रथम, प्रवेश को द्वितीय, मानसी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय पिट्टू प्रतियोगिता सरीता पटेल को प्रथम, प्रवेश को द्वितीय, भारतीय गोठिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Related posts

गोवर्धन पूजन-पाडों का हुआ जोरदार दंगल

Ravi Sahu

खरगोन जिलेमेंआबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध 29 प्रकरण दर्ज कर 24 को किया गिरफ्तार*

Ravi Sahu

अस्पताल में मिली लाश : देवीलाल की मौत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

Ravi Sahu

खंडवा बड़ोदा स्टेट हाइवे जुलवानीया रोड़ तोल काटा कर उतरने पर ट्रक का टायर पंचर हो गया जिससे रोड़ पर जाम लग गया

Ravi Sahu

लटेरी मे 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद।

Ravi Sahu

लीड बैंक मैनेजर श्री मुरुड़कर हुए सेवानिवृत

Ravi Sahu

Leave a Comment