Sudarshan Today
aathnerMANDLA

ब्लाक नारायणगंज के छपरा में सामुहिक चौक बरसा का कार्यक्रम संपन्न

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। गोंडवाना महासभा मध्य प्रदेश जिला शाखा मंडला ब्लॉक नारायणगंज शाखा छपरा के तत्वाधान में सामूहिक छठी बरसा (नामकरण) कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल ग्राउंड छपरा तहसील निवास।
कार्यक्रम दिनांक 22 मार्च 2024
समस्त मातृशक्ति एवं पितृस शक्तियों को अवगत हो कि समाज की परिस्थिति और और एकता के लिए सामूहिक चौक बरसा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस पर 18 बच्चों का नामकरण किया गया जो निम्न प्रकार है.…1.कु.चंद्रकांत मरकाम ,कु.राधिका मरकाम/जगदीश मरकाम,
2.सागर मरावी पिता जयपाल मरावी,
3.सचिन, संकरी ,दिव्यांश परस्ते पिता दिनेश परस्ते
4.शुभम शाह सुभाषिनी ,दिव्यांगिनी पिता पंचम चेचाम
5.जितेंद्र पिता गुलजार चेचाम
6.वैभवशाह पिता हरि सिंह परस्ते
7.दीपक, देवेंद्र, देवीका पिता मुकेश चेचाम
8.अरमान पिता तेजीलाल उद्दे
9.निलेश पिता सुनील चेचाम
10.सनी, सागर पिता संजय चेचाम
कार्यक्रम अध्यक्ष_ तिरु. कलीराम परस्ते
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिरु. प्रेम शाह मरावी गोंडवाना स्वर लहरी
एवं तिरु.जगदीश कुंजाम जिला अध्यक्ष जबलपुर।
तिरु. चैन सिंह वरकड़े जी विधायक निवास तिरु. जालम सिंह उइके भुमक संघ जिला अध्यक्ष मंडला
विशिष्ट अतिथि _एम.एस. कुलस्ते जी ,एडवोकेट फतेह सिंहउइके जी अधिवक्ता संघ डिंडोरी
आमंत्रित अतिथि _कमलेश शाह करचाम भूमक संघ जिला डिंडोरी एवं सुग्रीव सिंह नर्रेती जी , कृष्ण परते जी भूमक संघ मंडला, नरेंद्र भवेदी जी भूमक संघ ब्लॉक अध्यक्ष नारायणगंज तिरु. घनश्याम कुमरे ब्लॉक अध्यक्ष निवास ।
आयोजन कमेटी
तिरुमाय परमीबाई परस्ते सरपंच
हेम सिंह पट्टा, लम्मु सिंह पनदराम, जयपाल मरावी, पंचम सिंह चेचाम, संदीप परस्ते जी एस यू ब्लॉक अध्यक्ष नारायण गंज , मनोज पट्टा ,
मंच संचालक देवेन्द्र परस्ते कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति पत्र शक्ति एवं सगजन के बीच में प्रस्तावना के रूप में एम एस कुलस्ते के द्वारा समाज के बारे में रखा गया जो समाज के लिए बहुमूल्य साबित होगा साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित तिरु .जगदीश कुंजाम जी के द्वारा समाज में समाज की शक्तियों के बारे में और देवी देवला के बारे में सटीक ढंग से रखा जो समाज को एक धागा में बांधने के लिए एक नेंग सेंग में चलने के लिए जो बात वह एक समाज की ताकत होगी ।
साथी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पी एस के द्वारा समाज की आर्थिक शैक्षिक सांस्कृतिक धार्मिक तमाम विषयों पर जो अपनी वक्तव्य रखा वह कालांतर की जो समाज की सिस्टम और वर्तमान दृष्टि में साइंस की दुनिया में गोंडवाना संस्कृति की क्या योगदान है क्या गोंडवाना संस्कृति साइंस को कॉन्सेप्ट करती है और भी अनेक विषयों पर बात रख जो समाज के लिए एक महत्वपूर्ण हे, स्वर लहरी के द्वारा जीवन में पढ़ाई का क्या महत्व है और समाज में पढ़ाई करने में क्या महत्व है और अन्य जैसे विषय जीवन में रीना ,दरिया, कर्मा , शैला, का क्या महत्त्व है पेन पुरखा समाज में नेंग सेंग कालांतर में क्या था और वर्तमान में क्या है तमाम विषयों पर अपनी वक्तव्य को स्पष्ट रूप से सार्वजनिक करके और समाज को शिक्षा और संस्कार की जरूरत है ऐसी विषयों पर बोलकर उन्होंने विस्तृत ढंग से समझाने का प्रयास किया है मरावी जी का मानना है कि हमारा समाज कालांतर में शासक हुआ करता था अगर हम एक विचारधारा एक संस्कार एक रीति रिवाज एक ही दर्शन पर चलते हैं तो हमारा समाज वर्तमान में भी शासक के रूप में देखने को मिलेगा ऐसी तमाम बिंदुओं पर स्वर लहरी ने अपनी बात रखी है। इस कार्यक्रम में उपस्थित तमाम अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता धार्मिक कार्यकर्ता और मातृशक्ति पितृशक्ति नन्हे मुन्ने बच्चे आपने कार्यक्रम में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया हमारा कमेटी हम आप सब की आभारी हैं।

Related posts

संत रविदास जयंती पर हुआ विकास यात्रा का शुभारंभ।। नगर परिषद भैंसदेही द्वारा किया गया 67.00 लाख रू के कार्यो का शिलान्यास

rameshwarlakshne

खैरी माल चाबी में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर से दो लोगों को गंभीर चोट

Ravi Sahu

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर एईआरओ, सुपरवाईजर एवं बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

Ravi Sahu

जनसुनवाई में सुनी गई 98 आवेदकों की समस्याएँ

Ravi Sahu

अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला मण्डला में हुआ डिलिस्टिंग के विषयों पर गुप्त बैठक ,युवा नेतृत्व सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने उठाया सवाल

Ravi Sahu

Leave a Comment